मध्य प्रदेश: नाबालिग को निर्वस्त्र कर धार्मिक नारे लगाने को मजबूर किया गया

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां एक 11 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर पीटा गया और धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सभी आरोपी नाबालिग हैं.

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां एक 11 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर पीटा गया और धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सभी आरोपी नाबालिग हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 11 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर पीटा गया और धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया.

एनडीटीवी के मुताबिक, आरोपियों ने, जो नाबालिग भी हैं, कथित तौर पर पीड़ित को उसके कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उससे धार्मिक नारे लगाने को कहा और इस घटना का वीडियो बनाया.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

घटना इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के निपनिया इलाके की है. पीड़ित के बयान के मुताबिक, वह स्टार स्क्वायर के पास खेल रहा था, तभी आरोपी उसके पास आए और उसे बताया कि बाइपास पर बेस्ट प्राइस के पास खिलौने बांटे जा रहे हैं.

आरोपियों ने बच्चे को खिलौने दिलाने के बहाने महालक्ष्मी नगर के पास ले गए और उससे जबरन धार्मिक नारे लगवाए. उन्होंने कथित तौर पर उसे पीटा और उसके कपड़े उतरवाए. पीड़ित किसी तरह भाग निकला और इसकी सूचना अपने परिजनों को दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

दैनिक भास्कर के मुताबिक, आरोपी नाबालिग बच्चे और पीड़ित एक बिल्डिंग में रहने वाले हैं.

पुलिस के मुुताबिक, सभी मजदूर परिवार से हैं. पहले सभी आईडीए मल्टी में साथ में रहते थे. पीड़ित नाबालिग अपने परिवार के साथ कुछ माह पहले अशर्फी नगर शिफ्ट हो गया था. वह खेलते हुए निपानिया इलाके में पहुंचा था.

तीनों नाबालिग उसे अपने साथ ले गए. उन्होंने साथ रहने के दौरान हुए विवाद की बात पर उसके साथ मारपीट कर वीडियो बनाया. पुलिस के मुताबिक जल्द बयानों के बाद केस डायरी बाल न्यायालय भेज दी जाएगी.

इसी बीच, इंदौर पुलिस आयुक्त के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा गया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

ट्वीट कर कहा, ‘लसूड़िया थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ नाबालिगों द्वारा एक अन्य नाबालिग के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की गई थी. इस संबंध में लसूड़िया पुलिस थाने में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई की गई है.’

इसमें आगे कहा गया कि सभी नाबालिग एक-दूसरे को पहले जानते हैं. घटना में सभी मासूम बच्चे होने से सोशल मीडिया पर पहचान उजागर न हो इसलिए वीडियो को वायरल न करने की हिदायत दी जाती है. वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.