त्रिपुरा के ब्लॉगर बापन नंदी पर बीते 22 अप्रैल को स्थानीय भाजपा नेताओं ने हमला कर उनकी पिटाई की. नंदी ने कथित तौर पर ईद पर एक वीडियो और एक गाना भी बनाया था. वीडियो में लोगों से सांप्रदायिक आधार पर विभाजित नहीं होने और ईद के त्योहार को सद्भाव से मनाने की अपील की गई थी.
नई दिल्ली: त्रिपुरा के व्लॉगर (वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले) बापन नंदी पर बीते 22 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेताओं द्वारा हमला करने और उनकी पिटाई करने का मामला सामने आया है.
न्यूज़क्लिक के मुताबिक, भाजपा नेताओं में से एक ने उनके हमले को भी फिल्माया और इसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया. बाद में यह वीडियो वायरल हो गया.
लोकप्रिय व्लॉगर बापन उदयपुर के रहने वाले हैं और त्रिपुरा के खुपिलोंग इलाके में काम करते हैं. न्यूज़क्लिक ने बताया कि भाजपा नेता बापन को पीटने के बाद भी नहीं रुके. उनमें से एक ने स्थानीय थाने में जाकर नंदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया.
त्रिपुरा के कई नागरिकों ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाया. नंदी ने कथित तौर पर ईद पर एक वीडियो और एक गाना भी बनाया था. वीडियो में लोगों से सांप्रदायिक आधार पर विभाजित नहीं होने और ईद के त्योहार को सद्भाव से मनाने के लिए कहा गया है.
न्यूज़क्लिक ने बताया कि वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद उन्हें भाजपा नेताओं द्वारा बुलाया गया. वहीं, एक महिला भाजपा नेता ने उनका कॉलर पकड़कर पिटाई कर दी. उसने कथित तौर पर नंदी से पूछा कि उन्होंने ईद के वीडियो में एक मुस्लिम युवक की तरह काम करके अपने हिंदू मूल का अपमान क्यों किया.
रिपोर्ट के अनुसार, उनके साथ मारपीट के वीडियो में नंदी को अन्य लोगों से घिरे हुए दया की भीख मांगते हुए देखा जा सकता है.
समाचार वेबसाइट ईस्टमोजो से बातचीत में नंदी ने कहा, ‘पूर्वी गोकुल नगर पंचायत के निर्वाचित उप-प्रमुख ने मुझे किसी काम से अपने घर बुलाया. हम एक-दूसरे को जानते हैं, इसलिए मैं वहां गया और पाया कि लगभग 30 से 40 युवा मेरा इंतजार कर रहे थे.’
उन्होंने कहा, ‘पंचायत नेता ने मुझे थप्पड़ मारा, वहां सबके सामने मेरी पिटाई की. मैं पूछता रहा कि मेरी गलती क्या है और समझाया कि वीडियो दूसरे चैनल द्वारा बनाया गया था और कास्टिंग उन्होंने ही की थी, लेकिन वहां कोई कुछ सुनने वाला नहीं था.’
नंदी ने यह भी कहा कि वह ईद वीडियो के निर्माता नहीं थे. उन्होंने केवल इसमें अभिनय किया – जैसा कि अन्य लोगों ने किया – और उन्हें इसके लिए भुगतान किया गया था.
उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया गया है.
ईस्टमोजो ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है कि व्लॉगर के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के इशारे पर मामला दर्ज किया गया है.
ईद वीडियो में अभिनय करने वाले दो अन्य उमा देबनाथ और स्नेहा भौमिक ने भी बयान जारी कर कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि उस वीडियो में अभिनय करना समस्याग्रस्त था, क्योंकि यह उनकी नौकरी का हिस्सा था. सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की तरह उन्होंने भी नंदी का समर्थन किया है.
इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें