ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद ज़ुबैर को जान से मारने की धमकी के बाद 16 ट्विटर हैंडल के ख़िलाफ़ केस दर्ज

फैक्ट चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ने शिकायत की है कि उन्हें ऑनलाइन जान से मारने की धमकी मिली थी और कूरियर के माध्यम से धर्म विशेष के लिए प्रतिबंधित मांस उनके घर भेजा गया था. उन्होंने इसके लिए 16 ट्विटर हैंडल को जिम्मेदार बताया था.

/
मोहम्मद ज़ुबैर. (फोटो साभार: ट्विटर/@zoo_bear)

फैक्ट चेक वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ने शिकायत की है कि उन्हें ऑनलाइन जान से मारने की धमकी मिली थी और कूरियर के माध्यम से धर्म विशेष के लिए प्रतिबंधित मांस उनके घर भेजा गया था. उन्होंने इसके लिए 16 ट्विटर हैंडल को जिम्मेदार बताया था.

मोहम्मद ज़ुबैर. (फोटो साभार: ट्विटर/@zoo_bear)

नई दिल्ली: फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने शिकायत की है कि उन्हें ऑनलाइन जान से मारने की धमकी मिली थी और कूरियर के माध्यम से सूअर का मांस उनके घर भेजा गया था, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने 16 ट्विटर हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुबैर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनका पता पोस्ट करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के लिए 16 ट्विटर हैंडल जिम्मेदार हैं.

उनकी शिकायत में यह भी कहा गया है कि एक ट्विटर हैंडल (@cyber_Huntss) ने उन्हें रमजान के त्योहार के दौरान पालतू जानवरों के लिए खाना डिलिवरी करने वाली एक वेबसाइट के जरिये सूअर का मांस भी भेजा था.

9 अप्रैल को @cyber_Huntss ने जुबैर को 400 ग्राम सूअर के मांस का पैकेट भेजने के बारे में ट्वीट किया और जुबैर के घर का पता बता दिया. ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया.

एफआईआर में अजीत भारती और कई अन्य के नाम दर्ज हैं.

अपनी शिकायत में जुबैर ने कहा है, ‘ये सभी हैंडल मेरे पते का खुलासा करके मेरे बारे में झूठ फैलाकर, मेरी मुस्लिम पहचान को निशाना बनाकर मेरे खिलाफ भीड़ को हिंसा के लिए भड़काने के लिए अपनी सोशल मीडिया उपस्थिति का उपयोग कर रहे हैं. मेरी पहचान को निशाना बनाया जाना, सूअर के मांस को भेजने से स्पष्ट है, जिसे मुसलमान बिलकुल नहीं खाते हैं. विशेष रूप से रमजान के महीने के दौरान प्रतिबंधित मांस भेजना मेरी धार्मिक पहचान के लिए मुझे निशाना बनाना और मेरी गरिमा पर हमला करना है.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘उपरोक्त व्यक्तियों ने न केवल यह मांग की है कि मुझे मार दिया जाए या नुकसान पहुंचाया जाए, बल्कि मेरी मुस्लिम पहचान को निशाना बनाकर उन्होंने दुर्भावना को भी उकसाया और दो धार्मिक समूहों/समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया.’

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा, ‘अजीत भारती ने 06/03/2023 को एक ट्वीट में मुझे ‘जिसका कटा हुआ है’ कहकर मेरी धार्मिक पहचान को निशाना बनाया, खतना का संदर्भ देना एक धार्मिक अपमान है क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं. इसके अलावा उन्होंने मुझे पोटेशियम ऑक्साइड (रासायनिक संयोजन K2O) के रूप में संदर्भित किया, जो धार्मिक गाली ‘कटुवों’ का एक और संदर्भ है, जिसका उपयोग मुस्लिम पुरुषों को अमानवीय बनाने और उनका अपमान करने के लिए किया जाता है. उन्होंने छह हिंदू पुरुषों की हत्या को मेरे साथ जोड़ते हुए पूरी तरह से एक गलत बयान दिया है, जो मेरे खिलाफ भीड़ की हिंसा को भड़काने का एक प्रयास है. ट्विटर पर उनके 118.5 हजार फॉलोअर्स हैं.’

बेंगलुरु की डीजे हल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में 17 अप्रैल को मामला दर्ज किया था, लेकिन मामला बृहस्पतिवार को सामने आया. इसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से दी थी.

पुलिस ने धारा 505 (सार्वजनिक शरारत), 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भाव के प्रतिकूल कार्य करना), 506 (आपराधिक धमकी) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जान-बूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.