गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बीते 25 मई को कक्षा 10 के परिणाम जारी किए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 272 स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा. 1,084 स्कूलों ने 30 प्रतिशत से कम पास होने की सूचना दी, वहीं 157 स्कूलों ने पास प्रतिशत शून्य दर्ज किया.
नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने बीते 25 मई को एसएससी कक्षा 10 के परिणाम जारी किए थे. कक्षा 10 के लिए गुजरात बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 64.62 प्रतिशत है. इस मामले में सूरत 76 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा. दाहोद सिर्फ 40.75 फीसदी पासिंग रेट के साथ लिस्ट में सबसे नीचे है.
समाचार वेबसाइट डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, 6,111 छात्र ए1 ग्रेड के साथ पास हुए, 44,480 छात्र ए2 ग्रेड के साथ और 1,27,652 छात्र बी2 ग्रेड के साथ परीक्षा में पास हुए. गुजराती भाषा में 96,000 छात्र और बेसिक गणित में 1.96 लाख छात्र फेल हुए हैं.
272 स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा. 1,084 स्कूलों ने 30 प्रतिशत से कम पास होने की सूचना दी, वहीं 157 स्कूलों ने पास प्रतिशत शून्य दर्ज किया.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण गुजरात के आदिवासी जिलों में, 102 छात्रों ने भरूच से ए1 ग्रेड प्राप्त किया. इसके बाद नवसारी के 162, तापी के 19, वलसाड जिले के 59 और डांग जिले के एक छात्र ने ए1 ग्रेड के साथ सफलता प्राप्त की.
तापी में 12 स्कूल, वलसाड में 31, नवसारी में 11, डांग में 9 और भरूच जिले में 26 स्कूलों ने 30 प्रतिशत से कम का पास प्रतिशत दर्ज किया.
इस महीने की शुरुआत में घोषित 12वीं कक्षा के विज्ञान के नतीजों में भी सूरत जिले ने राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया था. यहां राज्य भर में A1 ग्रेड पाने वाले छात्रों की संख्या भी सबसे अधिक थी. 2022 में जिले का कक्षा 10 पास प्रतिशत 75.64 प्रतिशत और 2020 में 74.66 प्रतिशत था.
सूरत जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों ने कहा, राज्य में सबसे अधिक कुल 1,279 छात्रों को सूरत जिले से ए1 ग्रेड मिला है. (पिछले साल 14 स्कूलों की तुलना में) सूरत के कुल 20 स्कूलों ने 100 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया, (2022 में तीन स्कूलों की तुलना में) जबकि छह स्कूलों का परिणाम शून्य प्रतिशत रहा.
समाचार वेबसाइट आज तक ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि परीक्षा में दोबारा बैठने वाले 1,65,690 छात्रों में से केवल 27,446 पास हुए.