प्रदर्शनकारी पहलवानों के मेडल बहाने और आमरण अनशन की घोषणा समेत अन्य ख़बरें

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पदक विजेता पहलवानों ने मंगलवार को घोषणा की कि वे अपने पदक गंगा में बहा देंगे और इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सभी पहलवान शाम छह बजे के करीब हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर पहुंचे थे. हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी यहां पहुंचे और पहलवानों को मेडल प्रवाहित न करने को कहा. ताजा जानकारी मिलने तक, टिकैत ने खिलाड़ियों के पदक ले लिए हैं और उनसे पांच दिन का समय मांगा है.

मणिपुर में शांति बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. नवभारत टाइम्स के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पहुंचे डेलिगेशन ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा है. खड़गे ने कहा कि एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस मणिपुर में शांति, सामान्य स्थिति और सद्भाव बहाल करने के लिए किसी भी पहल का समर्थन करने के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई के लिए 12 मांगें भी पेश की हैं.

भिवानी में हुई जुनैद-नासिर की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि राजस्थान पुलिस ने आरोप-पत्र में कहा है कि कथित गोरक्षक दोनों को पीटने के बाद हरियाणा के नूंह ज़िले के फिरोजपुर झिरका थाने ले गए थे, लेकिन थाने के अधिकारियों ने यह कहते हुए उन्हें लौटा दिया कि मामला हरियाणा पुलिस के अधिकारक्षेत्र में नहीं है और गो तस्करी के सबूतों का अभाव है. इसके बाद उन्होंने दोनों की हत्या कर दी.

अभिनेता रणदीप हुडा द्वारा वीडी सावरकर को सुभाषचंद्र बोस की प्रेरणा बताए जाने पर नेताजी के परिवार ने आपत्ति जताई है. हुडा ने सावरकर के जीवन पर बनी उनकी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का एक फोटो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसके साथ लिखा गया था कि सावरकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और खुदीराम बोस जैसे क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत थे. इंडिया टुडे के अनुसार, सुभाषचंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस ने इसकी कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि हुडा का दावा बिल्कुल गलत है. वह एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं, मैं उनसे अनुरोध करना चाहता हूं कि वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सही इतिहास को पेश करें. उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्म के निर्देशक विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि फिल्म को कुछ लाभ मिले, लेकिन कुछ फायदा पाने के लिए गलत इतिहास पेश करना अपराध है.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के एकमात्र विधायक के सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल होने के बाद दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले. द टेलीग्राफ के मुताबिक, कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन बिस्वास सोमवार को सत्तारूढ़ टीएमसी में चले गए, जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने टीएमसी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक निर्वाचित होने के तीन महीने बाद बिस्वास को टीएमसी ने प्रलोभन देकर अपने में शामिल कर लिया. यह सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जनादेश के साथ पूर्ण विश्वासघात है. इस तरह की खरीद-फरोख्त जो पहले गोवा, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य राज्यों में हुई है, विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नहीं है और केवल भाजपा के उद्देश्यों को पूरा करती है. ट्विटर पर उनके इस बयां के जवाब में टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विपक्षी एकता का भरोसा तोड़ती है और फिर उम्मीद करती है कि इसके बदले उसे फूलों का गुलदस्ता मिलेगा.

दिल्ली हाईकोर्ट ने थिंक-टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) के खिलाफ आयकर कार्यवाही पर रोक लगा दी है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, आयकर विभाग से मिले नोटिस को संस्थान ने दिल्ली उच्च न्यायलय में चुनौती दी थी. जस्टिस राजीव शकधर और जस्टिस गोपाल कठपलिया की पीठ ने 24 मई के आदेश में कहा कि मामले में जांच की जरूरत है, साथ ही यह स्पष्ट है कि आयकर अधिनियम की धारा 149 (संशोधित) लागू नहीं होगी. अदालत ने आयकर उपायुक्त, सेंट्रल सर्कल 14 और एक अन्य प्रतिवादी को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.

जम्मू में फिर आतंकियों ने एक आम नागरिक को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या कर दी. एनडीटीवी के अनुसार, घटना अनंतनाग में हुई, जहां एक सर्कस में काम करने वाले उधमपुर निवासी दीपू को आंतिकयों ने गोली मारी. घायल दीपू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.