महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन

एक अभिनेता होने के अलावा गूफी पेंटल ने कुछ टीवी शो और एक फिल्म का निर्देशन भी किया था. बीआर फिल्म्स के साथ वह एसोसिएट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर के रूप में भी काम कर चुके थे.

/
गूफी पेंटल. (फोटो साभार: यूट्यूब वीडियोग्रैब)

एक अभिनेता होने के अलावा गूफी पेंटल ने कुछ टीवी शो और एक फिल्म का निर्देशन भी किया था. बीआर फिल्म्स के साथ वह एसोसिएट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर के रूप में भी काम कर चुके थे.

गूफी पेंटल. (फोटो साभार: यूट्यूब वीडियोग्रैब)

नई दिल्ली: बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित और 1980 में दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी शो महाभारत में शकुनी मामा की भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का सोमवार को उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मुंबई में निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे.

अभिनेता के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘गहरे दुख के साथ हम अपने पिता मिस्टर गूफी पेंटल (शकुनी मामा) के निधन की सूचना दे रहे हैं. आज (सोमवार) सुबह उनका निधन हो गया.’

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में गूफी के भतीजे हितेन पेंटल ने बताया, ‘आज सुबह करीब 9 बजे उनका निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वह 79 साल के थे.’

गूफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. बीते 31 मई को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गूफी के परिवार में उनके बेटे, बहू और एक पोता शामिल हैं.

एक अभिनेता होने के अलावा गूफी ने कुछ टीवी शो और श्री चैतन्य महाप्रभु नामक एक फिल्म का भी निर्देशन किया था. बीआर फिल्म्स के साथ वह एसोसिएट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में भी काम कर चुके थे.

गूफी लोकप्रिय कॉमेडियन पेंटल के भाई थे, जिन्होंने ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘रफू चक्कर’, ‘परिचय’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था.

गूफी ने दिल्लगी (1978), देस परदेस (1978), मैदान-ए-जंग (1995), दावा (1997), महाभारत और बारब​रिक (2012) और सम्राट एंड कंपनी (2014) जैसी फिल्मों में काम किया था. 1994 में आई फिल्म ‘सुहाग’ में उन्होंने अक्षय कुमार के मामा की भूमिका निभाई थी.

धारावाहिक महाभारत (1988-1990) के अलावा उन्होंने ओम नम: शिवाय (1997-2001), अकबर-बीरबल (1998-1999), सीआईडी (2001), श… कोई है (2001), मिसेज कौशिक की पांच बहुएं (2012-2013), भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप (2013), कर्मफल दाता शनि (2016-2018), कर्ण संगिनी (2018) जैसे टीवी शो में नजर आए थे.

वह आखिरी बार टीवी शो जय कन्हैया लाल की (2021-2022) में नजर आए थे.