उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का मामला. पुलिस ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा को युवक द्वारा पीछा किए जाने के कारण इस साल आगरा में अपना स्कूल और बोर्ड परीक्षा छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. परिवार पहले फ़िरोज़ाबाद के एक गांव में रह रहा था और युवक से पीछा छुड़ाने के लिए कुछ महीने पहले आगरा चला आया था.
आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के एक गांव में शनिवार को एक 16 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर पीछा करने वाले एक युवक से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने लड़की के भाई की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के भाई ने दावा किया कि पहले उनका परिवार फिरोजाबाद के एक गांव में रह रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह स्कूल जाती थी तो एक व्यक्ति उसका पीछा करता था और उसे जबरन रोकता था.
एफआईआर के अनुसार, उसने स्कूल जाना बंद कर दिया और परिवार कुछ महीने पहले आगरा चला गया, लेकिन उस व्यक्ति ने उनके नए पते का पता लगा लिया और फिर से उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
भाई ने दावा किया कि उन्होंने उस व्यक्ति के खिलाफ फिरोजाबाद के एरिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे परिवार को आगरा शिफ्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा.
सहायक पुलिस आयुक्त (एत्मादपुर) रवि कुमार गुप्ता ने कहा, ‘हमने फिरोजाबाद से उस व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेज दिया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है.’
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 10वीं कक्षा की छात्रा को युवक द्वारा पीछा किए जाने के कारण इस साल आगरा में अपना स्कूल और बोर्ड परीक्षा छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
पुलिस के मुताबिक, लड़की अपने कमरे में लोहे के फंदे से लटकी मिली थी. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वह अपनी मां और भाभी के साथ रहती थी, जो काम के सिलसिले में बाहर गई हुई थीं. उसके पिता और भाई दिल्ली में काम करते हैं.
आरोप है कि घटना के कुछ दिन पहले आरोपी रूप किशोर (19 वर्ष) लड़की के घर के पास किराये पर रहने लगा था और एक दिन जब वह अकेली थी तो उसके घर में घुस गया और शादी से इनकार करने पर उसके परिवार को मारने की धमकी दी.
छात्रा के पिता का आरोप है कि किशोर एक साल से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर शादी के लिए दबाव बना रहा था.
उन्होंने कहा, ‘हमने पुलिस से मदद मांगी थी लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की, क्योंकि हमें लगा कि इससे उसके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. मैंने अपने परिवार को लेकर फिरोजाबाद से आगरा आ गया, लेकिन लड़का मेरी बेटी का पीछा करता रहा और वह भी आगरा चला आया.’
उन्होंने कहा, ‘वह पास के एक घर में किराये पर रह रहा था. मेरी बेटी इन सब से मानसिक रूप से तनाव में थी.’
खंडोली पुलिस स्टेशन के एसएचओ नीरज कुमार ने कहा, ‘लड़की के भाई की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 305 (बच्चों को आत्महत्या के लिए उकसाना), 354 (महिला को उसकी शील भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मुताबिक, कुछ महीने पहले फिरोजाबाद के ही एरिया पुलिस थाना क्षेत्र में कक्षा 7वीं की एक छात्रा ने कथित तौर पर अपनी दोस्त के पिता द्वारा बार-बार छेड़छाड़ करने के बाद आत्महत्या कर ली थी. लड़की की सहेली को उसकी परेशानी का पता चल गया और उसने मामले की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी थी.
उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज की जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
एक अन्य घटना में 11वीं कक्षा की एक 17 वर्षीय छात्रा ने मार्च में आगरा में अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. शादी नहीं करने पर एक बदमाश ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने कहा कि उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.