गुजरात: कथित ऊंची जाति के लोगों ने बच्चे के बॉल उठाने पर दलित शख़्स का अंगूठा काटा

घटना पाटन ज़िले की है. काकोशी गांव के एक स्कूल के मैदान में चल रहे मैच के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चे ने क्रिकेट की गेंद को उठा लिया था, जिससे कथित उच्च जाति के कुछ लोग भड़क गए. आरोप है कि बाद में उन्होंने बच्चे के चाचा पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया.

(फोटो साभार: knowlaw.in)

घटना पाटन ज़िले की है. काकोशी गांव के एक स्कूल के मैदान में चल रहे मैच के दौरान एक 8 वर्षीय बच्चे ने क्रिकेट की गेंद को उठा लिया था, जिससे कथित उच्च जाति के कुछ लोग भड़क गए. आरोप है कि बाद में उन्होंने बच्चे के चाचा पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला किया.

(फोटो साभार: knowlaw.in)

नई दिल्ली: गुजरात के पाटन जिले में ‘उच्च जाति’ के सात लोगों के एक समूह ने एक दलित व्यक्ति का अंगूठा इसलिए काट दिया क्योंकि खबरों के मुताबिक, वहां एक स्कूल के मैदान में खेले जा रहे मैच के दौरान उसके भतीजे ने क्रिकेट की गेंद उठा ली थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के काकोशी गांव में 4 जून को हुई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एफआईआर में कहा गया है कि आरोपियों में से एक कुलदीपसिंह राजपूत तब गुस्से में आ गए जब गांव के स्कूल मैदान में क्रिकेट मैच देखने के दौरान आठ वर्षीय लड़के ने गेंद उठा ली. इस पर उसने बच्चे को फटकार लगाई.

अहमदाबाद मिरर के मुताबिक, मामला फौरी तौर पर सुलझा लिया गया था लेकिन बाद में शिकायतकर्ता धीरज परमार (बच्चे के चाचा) को पता लगा कि आरोपियों द्वारा उनके भाई कीर्ति को बेरहमी से पीटा गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, खेल के मैदान पर ज़बानी विवाद के बाद परमार वहां से चले गए थे, लेकिन उनके भाई कीर्ति एक चाय की दुकान पर रुक गए थे.

अहमदाबाद मिरर ने बताया, आरोपियों ने लाठी-डंडों और तलवारों से उन पर हमला किया, जिससे उनके बाएं हाथ का अंगूठा पूरी तरह कट गया. उन्होंने उनके दाहिने हाथ की आखिरी अंगुली भी घायल कर दी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 5 जून को काकोशी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) एवं अन्य संबंधित प्रावधानों और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

स्क्रॉल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक विशाखा डबराल ने बताया कि सात में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है.