मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले के रतनबसई गांव का मामला. पुलिस ने बताया कि युवती के परिवार को युवक से उसके रिश्ते को लेकर आपत्ति थी. पूछताछ में युवती के परिवार ने स्वीकार किया कि बीते 3 जून को दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव चंबल नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने कहा कि शवों की तलाश की जा रही है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में एक 18 वर्षीय युवती और एक 21 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई और उनके शवों को मगरमच्छों से भरी चंबल नदी में फेंक दिया गया.
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक, मुरैना जिले के रतनबसई गांव में शिवानी तोमर और राधेश्याम तोमर की उसके परिवारवालों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने कहा कि युवती के परिवार ने राधेश्याम के साथ उसके रिश्ते पर आपत्ति जताई थी, जो पड़ोसी गांव बालूपुरा से था.
मामला तब सामने आया, जब पुलिस ने राधेश्याम के पिता द्वारा दायर गुमशुदगी की शिकायत की जांच शुरू की, जिसमें संदेह जताया था कि उनके बेटे को मार दिया गया होगा.
अधिकारियों ने शुरू में सोचा था कि दंपति अपने रिश्ते के विरोध को देखते हुए भाग गए होंगे. बाद में पुलिस ने युवती के पिता और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने दावा किया कि घंटों पूछताछ के बाद उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया.
एएसपी (मुरैना) रायसिंह नरवरिया ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान युवती के परिवारवालों ने दंपति की हत्या करने की बात कबूल ली है. हम उनके शवों को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें आरोपियों ने नदी में फेंक दिया था.’
पुलिस ने कहा कि महिला के परिवार ने दावा किया कि 3 जून को शिवानी और राधेश्याम की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उनके शवों को भारी पत्थरों से बांधकर चंबल नदी में फेंक दिया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मुरैना के एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी परिवार द्वारा बताए गए स्थानों पर गोताखोरों की मदद से उनके शवों की तलाश की जा रही है.
इस संबंध में मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है. 3 जून से युवक और युवती दोनों लापता थे, जिसके बाद राधेश्याम के परिवार ने बार-बार युवती के परिवार पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था.
पुलिस ने कहा कि शवों को नदी में फेंके हुए अब 15 दिन हो गए हैं, जिससे मछलियों और मगरमच्छों जैसे जलीय जीवों द्वारा संभावित शिकार के कारण उन्हें बरामद करना चुनौतीपूर्ण हो गया है.