महाराष्ट्र: बकरीद के लिए फ्लैट में बकरी रखने पर लोगों ने दंपत्ति से मारपीट की, एफ़आईआर दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले का मामला. मीरा रोड पर एक निजी कॉलोनी में रहने वाले एक मुस्लिम दंपति ने बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरियां अपने फ्लैट में रखी थी. कॉलोनी के कुछ लोगों ने कथित तौर पर इसका विरोध कर उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने 11 लोगों के ख़िलाफ़ दंगा और छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज किया है.

/
पीड़ित यास्मिन खान और मोहसिन खान. (फोटो साभार: एएनआई)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले का मामला. मीरा रोड पर एक निजी कॉलोनी में रहने वाले एक मुस्लिम दंपति ने बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरियां अपने फ्लैट में रखी थी. कॉलोनी के कुछ लोगों ने कथित तौर पर इसका विरोध कर उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने 11 लोगों के ख़िलाफ़ दंगा और छेड़छाड़ के आरोप में केस दर्ज किया है.

पीड़ित यास्मिन खान और मोहसिन खान. (फोटो साभार: एएनआई)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा रोड पर एक निजी हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले एक दंपति द्वारा बकरीद पर बलि देने के लिए बकरियों को घर लाने का कथित तौर पर विरोध और उनके साथ मारपीट करने के बाद 11 लोगों के खिलाफ दंगा और छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा रोड पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों के अनुसार, एफआईआर यास्मिन खान की शिकायत पर दर्ज की गई है, जो मीरा रोड पर एस्टेला बिल्डिंग, विनय नगर में अपने पति मोहसिन खान और चार साल के बेटे के साथ रहती हैं. दंपति ने कुछ दिन पहले बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरियां खरीदी थीं और उन्हें अपने फ्लैट के अंदर रखा था.

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार (27 जून) शाम जब वे बाजार से खरीददारी कर लौटे तो सोसायटी के गेट पर कुछ निवासियों समेत 15 से 30 लोगों ने उन्हें रोक लिया.

खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, ‘उन्होंने हमारी कार की जांच की और मेरे पति से बकरियों को लाने और उन्हें फ्लैट के अंदर रखने के बारे में पूछताछ की. उन्होंने धमकी दी कि वे हमारे फ्लैट से बकरियों को (जबरन) उठा लेंगे. इस पर मेरे पति ने प्रतिक्रिया व्यक्त की तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी. हाथापाई के दौरान उन्होंने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए, मजबूरन मुझे पुलिस बुलानी पड़ी.’

एफआईआर में कहा गया, ‘उन्होंने हमें सोसायटी में घुसने नहीं दिया और आतंकवादी कहा. कहा कि हमें सोसायटी में रहने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.’

यास्मिन खान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मोहसिन खान और यास्मिन खान ने कहा, ‘अगर हाउसिंग कॉलोनी के अंदर बकरियों को लाना कानून के खिलाफ था, तो उन्हें हमारे खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. हमारे खिलाफ विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ ने हम पर हमला किया, छेड़छाड़ की और मानसिक रूप से परेशान किया.’

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉलोनी के बिल्डर ने पहले बकरीद के दौरान बकरियों को रखने के लिए सोसायटी में कुछ जगह आवंटित की थी. बाद में उन्होंने इसके लिए अनुमति रद्द कर दी और मुस्लिम सदस्यों को सूचित किया कि वे बकरीद के दौरान बकरियों को रखने के लिए जगह के लिए समाज समिति के साथ एक बैठक करें.

एफआईआर में खान के दावे के अनुसार, सोसायटी समिति ने बैठक में देरी की और बाद में मुस्लिम सदस्यों को सूचित किया कि सोसायटी में कोई जगह नहीं है, जिसे बकरियों को रखने के लिए दिया जा सके.

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बकरियां रखने की अनुमति देना सोसाइटी के अधिकारों के दायरे में नहीं आता है.

अन्य सदस्यों के विरोध की आशंका से सोसाइटी के मुस्लिम सदस्यों ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन को पहले ही मामले की सूचना दे दी थी. इसके बाद पुलिस ने सोसायटी के सदस्यों की एक बैठक की और उन्हें नोटिस देकर चेतावनी दी कि वे शांति को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल न हों.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसके बावजूद सोसायटी के कुछ सदस्यों ने कुछ बाहरी लोगों के साथ मिलकर मुस्लिम सदस्यों द्वारा अपने फ्लैटों में बकरियां रखने का विरोध किया और खान दंपत्ति को सोसायटी में प्रवेश करने से रोका, साथ ही उनके साथ मारपीट भी की.

विरोध कर रहे निवासियों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सोसायटी के नियम के अनुसार परिसर के अंदर पशुओं को जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन कुछ निवासियों ने इसका उल्लंघन किया और दो बकरियों को अंदर ले आए.

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.