यूपी: कथित तौर पर परिवार की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ शादी करने वाली युवती की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले का मामला. पठान जाति से आने वाली 22 वर्षीय युवती ने अगस्त 2021 में फकीर जाति के युवक से शादी की थी. पुलिस ने कहा कि युवती की कथित तौर पर उसके भाइयों ने हत्या कर दी, जो फ़रार हैं. युवती के परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

/
(फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले का मामला. पठान जाति से आने वाली 22 वर्षीय युवती ने अगस्त 2021 में फकीर जाति के युवक से शादी की थी. पुलिस ने कहा कि युवती की कथित तौर पर उसके भाइयों ने हत्या कर दी, जो फ़रार हैं. युवती के परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

(फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के अलीपुर अटेरना गांव में ऑनर किलिंग के एक संदिग्ध मामले में बुधवार (28 जून) शाम को एक 22 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवती ने दो साल पहले अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध निचली जाति के एक व्यक्ति से शादी की थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि युवती की कथित तौर पर उसके भाइयों ने हत्या कर दी, जो फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

अधिकारियों ने कहा कि युवती के परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

इस संबंध में युवती के पति ने उसके चार भाइयों, उनकी पत्नियों और एक अविवाहित भाई सहित 13 लोगों के खिलाफ बुढ़ाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसा पता चला है कि बाकी आरोपी परिवार के पड़ोसी हैं.

बुढ़ाना थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने कहा, ‘भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 147 (दंगा करने का दोषी), 148 (घातक हथियार से लैस होना), 149 (गैरकानूनी सभा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. हमने सलमा (38), सानिया उर्फ भूरी (34), सोनिया (39), तबस्सुम (30) और फरमान (41) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एफआईआर में नामित बाकी आठ लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.’

पुलिस ने कहा कि पठान जाति से आने वाली फरहाना ने अगस्त 2021 में मुजफ्फरनगर की एक अदालत में फकीर जाति (अन्य पिछड़ा वर्ग) के 28 वर्षीय शाहिद से शादी की थी. यह दंपति अपनी शादी के तुरंत बाद गांव से भाग गया, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके परिवार के सदस्यों से उनकी जान को खतरा है और वे पिछले दो साल से मुजफ्फरनगर शहर में रह रहे थे.

पुलिस ने कहा कि दंपति 7 जून को अपने पैतृक गांव लौट आए थे. बुधवार शाम करीब 6 बजे जब फरहाना पार्लर से अपने ससुराल लौट रही थी, तो गांव के डाकघर के पास तिराहे पर दो हमलावरों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने कहा कि उसके सिर पर चोट लगी और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.

थाना प्रभारी शर्मा ने कहा, ‘यह ऑनर किलिंग का मामला है, क्योंकि उसके परिवार के सदस्य अपनी बेटी की शादी निचली जाति के व्यक्ति से करना बर्दाश्त नहीं कर पाए थे. युवती का शव उसके ससुराल वालों को सौंप दिया गया है.’