राष्ट्रीय जनता दल के 26वें स्थापना दिवस समारोह में ज़मीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की चार्जशीट का सीधे तौर पर ज़िक्र किए बिना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ज़्यादा अन्याय और ज़ुल्म ठीक नहीं है, ज़ुल्म करने वाला ज़्यादा ठहरा नहीं है. जिस दिन आप (नरेंद्र मोदी) सत्ता में नहीं रहेंगे उस दिन आपका क्या होगा.
नई दिल्ली: सीबीआई द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर करने के कुछ दिनों बाद उन्होंने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह सोचें कि सत्ता खोने के बाद उनका क्या होगा और घोषणा की कि विपक्ष उनकी सरकार को ‘उखाड़’ फेंकेगा.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 26वें स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए लालू ने जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की चार्जशीट का सीधे तौर पर जिक्र किए बिना, ‘अपनी इच्छानुसार किसी के भी खिलाफ मामले दर्ज करने’ के लिए भाजपा पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ‘अभी चुनाव आ रहा है, आपको मालूम होगा कि नीतीश जी की पहल पर उनके आवास पर देश भर के 17 पार्टी के नेता आए थे और फिर हम लोग बंगलोर में जुट रहे हैं. उखाड़ के फेंक देंगे नरेंद्र मोदी. जिस पर चाहता है केस करवा देता है, मुकदमा करवा देता है. ज़्यादा अन्याय और जुल्म ठीक नहीं है, जुल्म करने वाला ज्यादा ठहरा नहीं है. केस करो, मुकद्दमा करो… अ जहिया तू नाही रहबा (सत्ता में) तोहार का हाल होई.’
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राजद प्रमुख लालू यादव ने यह भी याद किया कि कैसे उनकी पार्टी का गठन 1997 में कठिन परिस्थितियों में किया गया था, जब वह मुकदमों का सामना कर रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमने चुनौतियों का सामना किया और राजद ताकत से उभरी. अब जब सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और समाज को तोड़ने का प्रयास किया गया तो हमें एकजुट होने की जरूरत है. बीआर अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के साथ खिलवाड़ करने का भी प्रयास किया गया है.’
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी अन्य प्रमुख नेताओं में शामिल थे, जो पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए.