पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह महाराष्ट्र में भंडारा-नागपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ़्तार ट्रक भेड़ों के झुंड को कुचलते हुए निकल गया, जिसमें कम से कम 50 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं.
नई दिल्ली: पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह महाराष्ट्र में भंडारा-नागपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने 50 से अधिक भेड़ों को कुचलकर मार डाला. यह हादसा नागपुर जिले के मौदा पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि गुजरात के कच्छ का रहने वाला चरवाहा गोवा रब्बानी (53) सुबह करीब 3.15 बजे भेड़ों के झुंड को चापेगड़ी कुही इलाके की ओर ले जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया.
उन्होंने बताया कि कम से कम 50 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से चरवाहे को पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.