विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखे जाने की घोषणा समेत अन्य ख़बरें

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

विपक्षी दलों के बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि 2024 के आम चुनावों में विपक्षी गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ होगा. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, खड़गे ने 26 विपक्षी दलों के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करके सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव का समर्थन किया है. हमारे गठबंधन को इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लुसिव अलायंस (इंडिया) कहा जाएगा. उन्होंने मुंबई मे आयोजित होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक में गठबंधन के लिए 11 सदस्यीय समन्वय समिति घोषित किए जाने की भी बात कही.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि दिल्ली सेवा अध्यादेश, 2023 को तत्काल इसलिए लागू किया गया था क्योंकि आम आदमी पार्टी सरकार जी20 आयोजनों से पहले राजधानी को ‘पंगु’ बना रही थी, जिससे अध्यक्ष के रूप में भारत की छवि खराब होती. भारत के मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने इस मामले को संविधान पीठ को सौंपने की इच्छा जताई है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के ख़िलाफ़ बंगाली भाषी मुसलमानों, जिन्हें अक्सर असम में ‘मिया’ कहा जाता है, के खिलाफ कथित नफरत भरे भाषण के लिए सोमवार को कई पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज कराई गईं. उन्होंने एक बयान में कथित तौर पर सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों के लिए ‘मिया’ मुस्लिम समुदाय के किसानों और व्यापारियों के एकाधिकार को ज़िम्मेदार ठहराया था. शिकायतें असम के राज्यसभा सदस्य अजीत कुमार भुइयां, असम सांख्यलाघू संग्राम परिषद, और माकपा की असम राज्य समिति द्वारा अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज कराई गई हैं.

महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति की मंशा पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी को बचाने के लिए जांच समिति उनके बयानों से छेड़छाड़ कर सकती है. साथ ही, उनका आरोप है कि मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर आरोप-पत्र में कहा गया है कि यह समिति बृज भूषण शरण सिंह के प्रति झुकाव रखती थी. दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के नेतृत्व में सरकार द्वारा गठित छह सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.

मणिपुर में शांति बहाल करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने कहा है कि राज्य में हिंसा शुरू हुए जल्द ही तीन महीने हो जाएंगे. अधिकारी अभी तक शांति बहाल नहीं कर पाए हैं. हिंसा के कारण बहुत से एथलीट ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं और छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं. बहुत से लोगों की जान चली गई है और कई घर जलकर ख़ाक हो गए हैं. मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील करना चाहती हूं कि वे जल्द से जल्द इस संघर्ष को समाप्त करें और मणिपुर के सभी लोगों को बचाएं और पहले की तरह शांति वापस लाएं.

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमान चांडी का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद मंगलवार सुबह निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. चांडी का जन्म 21 अक्टूबर, 1943 को कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली में हुआ था. उन्होंने कानून में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी और 1969 में युवा कांग्रेस के एक प्रमुख नेता के रूप में उभरे थे. वह केरल के सबसे लंबे समय तक विधायक रहने वाले व्यक्ति थे, जिन्होंने 1970 से अपनी मृत्यु तक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 2021 में हुए राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में चांडी ने पुथुपल्ली से लगातार 12वीं बार जीत हासिल की थी. वे दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे.

भारत में बार-बार इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर हाल ही में आयोजित हुई जी-20 देशों की बैठक में चर्चा हुई थी, जिसमें पैनल की एक सदस्य नीना नवाकैनमा (Nneena Nwakanma) ने कहा कि भारत को किसी भी समय इंटरनेट बंद करने पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘यदि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है, तो उन्हें कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए. इंटरनेट पर प्रतिबंध जनता के बीच विश्वास बनाए रखने की दिशा में सबसे बड़े खतरों में से एक है.’