सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में गोरखपुर यूनिवर्सिटी की दो प्रोफेसर- सुषमा पांडेय और उमा श्रीवास्तव एबीवीपी कार्यकर्ताओं की आरती उतारते और उन पर फूल बरसाते दिख रही हैं. वीडियो उस समय का है जब कुलपति व कुलसचिव पर हमले के आरोपी आठ कार्यकर्ता जेल से छूटकर परिषद के कार्यालय पहुंचे थे.
नई दिल्ली: बीते दिनों गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कुलपति-कुलसचिव पर हमला करने के आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) छात्र कार्यकर्ताओं की दो प्रोफेसर- सुषमा पांडेय और उमा श्रीवास्तव द्वारा आरती उतारे जाने और पर फूल बरसाने का एक वीडियो सामने आया है.
गोरखपुर न्यूज़लाइन के अनुसार, वीडियो उस समय का है जब कुलपति व कुलसचिव पर हमले के आरोपी आठ कार्यकर्ता जेल से छूटकर परिषद के कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. उक्त दोनों प्रोफेसर परिषद से जुड़ी हुई हैं और इनमें से एक प्रांतीय स्तर की पदाधिकारी भी हैं.
ये भाजपा-संघ से जुड़े ABVP के होनहार प्रतापी छात्र है, जिन्होंने कुलपति,प्रॉक्टर,कुलसचिव की पिटाई की थी।इनका स्वागत ABVP से जुड़ी गोरखपुर विश्वविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर कर रही हैं।
गांव गली से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक ऐसे ही नफरती पौध तैयार की जा रही है।
जो काम पुष्पवर्षा… pic.twitter.com/hB68IzLw4Y— Vishwavijay Singh وشواوجے سنگھ (@VishwavijayINC) August 2, 2023
ज्ञात हो कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने 21 जुलाई को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अजय सिंह को गिराकर पीटा था और कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह पर हाथ चलाते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की थी. कुलपति कार्यालय में तोड़फोड़ की गई और उनके कार पर गमला फेंका गया. कुलपति को बचाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ भी कार्यकर्ताओं ने मारपीट की.
बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर एबीवीपी के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था, जिसके विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैंट थाने के सामने सड़क भी जाम की थी.
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डाॅ. सत्यपाल सिंह की तहरीर पर कैंट पुलिस ने विश्वविद्यालय के आठ छात्रों, एक ठेकेदार और 13 बाहरी लोगों के खिलाफ धारा एफआईआर दर्ज करायी थी. गिरफ्तार छात्र बाद में जमानत पर छूट गए थे.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 जुलाई को घटना को लेकर 18 छात्रों को निष्काषित किया है और 6 बाहरी व्यक्तियों के कैंपस में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
वीसी-रजिस्ट्रार से मारपीट के आरोपियों का विश्वविद्यालय प्रोफेसरों द्वारा स्वागत किए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘ये भाजपा-संघ से जुड़े एबीवीपी के होनहार प्रतापी छात्र है, जिन्होंने कुलपति, कुलसचिव की पिटाई की थी.इनका स्वागत एबीवीपी से जुड़ी गोरखपुर विश्वविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर कर रही हैं. गांव-गली से लेकर शैक्षणिक संस्थानों तक ऐसे ही नफरती पौध तैयार की जा रही है. जो काम पुष्पवर्षा से गदगद लोग धर्म के नाम पर कर रहे हैं, कल ये छात्र भी उसके लिए ही तैयार किए जा रहे हैं!’