राजस्थान: कोटा में फिर एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या की, इस साल में 18वीं ऐसी घटना

मृतक बिहार के चंपारण ज़िले का 17 वर्षीय 12वीं का छात्र था, जो मार्च में कोटा पहुंचा था और एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था. इससे पहले तीन अगस्त को नीट की तैयारी करने वाले एक छात्र के ख़ुदकुशी की घटना सामने आई थी.

(फोटो साभार: विकिपीडिया)

मृतक बिहार के चंपारण ज़िले का 17 वर्षीय 12वीं का छात्र था, जो मार्च में कोटा पहुंचा था और एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था. इससे पहले तीन अगस्त को नीट की तैयारी करने वाले एक छात्र के ख़ुदकुशी की घटना सामने आई थी.

(फोटो साभार: विकिपीडिया)

नई दिल्ली: पुलिस ने शनिवार को कहा कि कोटा में अपने छात्रावास के कमरे में 17 वर्षीय जेईई अभ्यर्थी की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई, यह इस कोचिंग हब में कक्षाएं लेने वाले छात्रों द्वारा 48 घंटों में दूसरा ऐसा मामला है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि लड़के का शव शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे महावीर नगर इलाके में मिला.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भार्गव मिश्रा नामक छात्र का शव अपने कमरे में छत के पंखे से लटका पाया गया.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्रों द्वारा इस वर्ष अब तक संदिग्ध आत्महत्या का यह अठारहवां मामला है.

बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला लड़का इस साल मार्च में कोटा आया था. वह 12वीं कक्षा का छात्र था और एक कोचिंग संस्थान में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहा था.

डीएसपी हर्षराज सिंह ने शनिवार सुबह बताया कि लड़के की शुक्रवार (4 अगस्त) दोपहर के आसपास मौत हो गई.

सिंह ने बताया कि लड़के को आखिरी बार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे देखा गया था. घटना तब सामने आई जब उसने अपने माता-पिता के बार-बार आ रहे फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद केयरटेकर उसके कमरे में गए और दरवाजा अंदर से बंद पाया.

जब लड़के ने कोई जवाब नहीं दिया तो केयरटेकर ने मामले की सूचना पुलिस को दी जो रात करीब 8.30 बजे मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी.

डीएसपी ने कहा कि कथित आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

सिंह ने कहा कि पुलिस उसके बारे में अधिक जानकारी जुटाने और कोचिंग संस्थान से परफॉरमेंस शीट प्राप्त करने की कोशिश कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसका पढ़ाई में स्कोर और कक्षा में कितनी नियमितता थी.

इससे पहले तीन अगस्त को कोटा में एक कोचिंग छात्र के आत्महत्या करने की खबर सामने आई थी. बीबीसी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला 18 वर्षीय छात्र विज्ञान नगर के एक हॉस्टल में रहकर नीट की कोचिंग कर रहा था और इस साल अप्रैल में ही यहां पहुंचा था.

पिछले साल इस कोचिंग हब कहे जाने वाले इस शहर में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या के कम से कम 15 मामले सामने आए थे.

25,000 से अधिक पेइंग गेस्ट रूम और 3,500 हॉस्टल में रहने वाले 2 लाख से अधिक छात्र वर्तमान में यहां विभिन्न कोचिंग संस्थानों में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं.