राजस्थान: कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या की, इस साल का 21वां मामला

राजस्थान के कोटा में बीते 15 अगस्त को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे बिहार के एक 18 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. तैयारी करने वाले छात्रों द्वारा ज़िले में इस महीने की ऐसी चौथी और इस साल की 21वीं घटना है, जो आठ वर्षों में सबसे अधिक है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

राजस्थान के कोटा में बीते 15 अगस्त को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे बिहार के एक 18 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. तैयारी करने वाले छात्रों द्वारा ज़िले में इस महीने की ऐसी चौथी और इस साल की 21वीं घटना है, जो आठ वर्षों में सबसे अधिक है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में मंगलवार (15 अगस्त) को इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी कर रहे एक 18 वर्षीय छात्र की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

हिंदुस्तान टाइम्स अपनी एक रिपोर्ट में पुलिस रिकॉर्ड के हवाले से बताया है कि मंगलवार की आत्महत्या इस महीने प्रतियोगी परीक्षाओं, ज्यादातर जेईई और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट ∼ एनईईटी) की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच जिले में चौथी ऐसी घटना है और इस साल की 21वीं घटना है, जो आठ वर्षों में सबसे अधिक है.

महावीर नगर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) परमजीत सिंह ने कहा, ‘बिहार के रहने वाले छात्र को उसके मकान मालिक ने मंगलवार रात महावीर नगर में अपने पेइंग गेस्ट (पीजी) आवास में मृत पाया.’

उन्होंने कहा, ‘छात्र एक साल पहले कोटा आया था और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह एक पीजी में रह रहा था. मंगलवार रात बार-बार खटखटाने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ दिया, जहां उसे मृत पाया गया.’

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान बिहार के गया के मूल निवासी 18 वर्षीय बाल्मिकी प्रसाद के रूप में हुई है.

एसआई ने कहा कि छात्र आईआईटी में शामिल होने के लिए दूसरे प्रयास की तैयारी कर रहा था. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और प्रारंभिक जांच में छात्र के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया था. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

बीते 11 अगस्त को बिहार के ही 17 वर्षीय जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की महावीर नगर के एक छात्रावास में आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी. 4 अगस्त को बिहार के एक 17 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र की महावीर नगर में आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी. इससे एक दिन पहले 3 अगस्त को नीट की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के एक छात्र की विज्ञान नगर में कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो गई थी.

पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, कोटा में 2022 में 15, 2019 में 18, 2018 में 20, 2017 में सात, 2016 में 17 और 2015 में 18 छात्रों की मौत हुई. 2020 और 2021 में कोई आत्महत्या नहीं हुई.

आंकड़ों से यह भी पता चला है कि कोटा में इस साल ऐसे छात्रों के बीच प्रति माह औसतन तीन आत्महत्याएं दर्ज की गईं. पिछले महीने दो नीट उम्मीदवारों सहित चार छात्रों की 10 घंटे के भीतर आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी.