राजस्थान: सामूहिक बलात्कार के मामले में दो भाजपा नेताओं समेत पांच पर केस दर्ज

घटना पाली ज़िले की है. राजस्थान पुलिस ने बताया है कि एक 45 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने और उनकी 11 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा के दो नेताओं पर केस होने के साथ तीन महिलाओं पर आरोपियों की मदद करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

घटना पाली ज़िले की है. राजस्थान पुलिस ने बताया है कि एक 45 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने और उनकी 11 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा के दो नेताओं पर केस होने के साथ तीन महिलाओं पर आरोपियों की मदद करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस ने बताया है कि पाली जिले में एक 45 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने और उनकी 11 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा के दो नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पुलिस ने कहा कि तीन अन्य महिलाओं पर भी आरोपियों की मदद करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, जिनका नाम पीड़िता ने अपनी पुलिस शिकायत में दिया है.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान भाजपा जिला महामंत्री मोहन जाट और पार्टी नेता महेश चांडक के रूप में हुई है.

शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. सोजत सिटी के सीओ मृत्युंजय मिश्रा ने बताया, ‘महिला और उनकी बेटी की मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोप तय होंगे. मामले की जांच चल रही है..

हालांकि, जाट ने कहा, ‘मैं उन महिलाओं से पहले कभी नहीं मिला हूं. यह मुझे झूठे मामले में फंसाने की राजनीतिक साजिश हो सकती है.’

मिश्रा का कहना है कि महिला एक प्लॉट खरीदने के सौदे के सिलसिले में आरोपी से मिली थी.

अधिकारी ने बताया, ‘आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा), 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दैनिक भास्कर के अनुसार,अब मोहन जाट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अख़बार के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मैं महिला को जानता भी नहीं हूं और न ही कभी उससे मिला हूं. मैं प्रॉपर्टी का काम करता हूं और भाजपा में पदाधिकारी भी हूं, जिससे कई लोग द्वेष रखते हैं. मेरी छवि को खराब करने के लिए इस तरह का केस दर्ज कराया है. मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं.’