भाजपा के पूर्व सांसद के सोशल मीडिया अभियान के बाद एनएसडी में ‘तमस’ का प्रदर्शन स्थगित

विभाजन और सांप्रदायिक राजनीति पर आधारित भीष्म साहनी के उपन्यास ‘तमस’ के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत भाजपा के पूर्व सांसद बलबीर पुंज के एक मैसेज से हुई, जिसमें उन्होंने साहनी को वामपंथी बताते हुए दावा किया था कि तमस में सांप्रदायिक हिंसा के लिए ‘प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से’ आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया गया था.

(फोटो साभार: फेसबुक/@nsdnewdelhi)

विभाजन और सांप्रदायिक राजनीति पर आधारित भीष्म साहनी के उपन्यास ‘तमस’ के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत भाजपा के पूर्व सांसद बलबीर पुंज के एक मैसेज से हुई, जिसमें उन्होंने साहनी को वामपंथी बताते हुए दावा किया था कि तमस में सांप्रदायिक हिंसा के लिए ‘प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से’ आरएसएस को ज़िम्मेदार ठहराया गया था.

(फोटो साभार: फेसबुक/@nsdnewdelhi)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एकाउंट्स द्वारा छेड़े गए अभियान के कुछ दिनों बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने प्रतिष्ठित साहित्यकार भीष्म साहनी के उपन्यास ‘तमस’ के प्रदर्शन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

द हिंदू के अनुसार, एनएसडी रिपर्टरी को 14 से 20 अगस्त तक अभिमंच ऑडिटोरियम में नाटक का मंचन करना था. यह उसके सत्र के अंत के शो का हिस्सा होना था, जिसके लिए करीब दो महीने की रिहर्सल पहले ही हो चुकी थी. हालांकि शो शुरू होने से दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसे स्थगित करने की घोषणा की गई.

1973 में आया साहनी का यह उपन्यास विभाजन और सांप्रदायिक राजनीति की पृष्ठभूमि में लिखा गया है.

अख़बार के मुताबिक, सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद बलबीर पुंज द्वारा एक चैट ग्रुप पर भेजे गए संदेश से हुई थी, जिसमें उन्होंने साहनी को वामपंथी बताया और दावा किया था कि तमस ने उस दौरान सांप्रदायिक हिंसा के लिए ‘प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से’ आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था. पुंज के अनुसार, यह ‘तथ्यात्मक रूप से गलत’ था.

बाद में  अख़बार द्वारा संपर्क करने पर पुंज ने कहा कि उन्होंने जो कहना था वे चैट ग्रुप पर पोस्ट किए गए संदेश में कह चुके हैं और आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

ख़बरों के अनुसार, पुंज का यह मैसेज कई चैट ग्रुप, ट्विटर और अन्य सार्वजनिक मंचों पर पहुंच गया. इस अभियान में भाग लेने वालों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मीनाक्षी लेखी को टैग किया, जो 14 अगस्त को उद्घाटन शो के लिए विशेष अतिथि के रूप में पहुंचने वाले थे.

हालांकि, एनएसडी रिपर्टरी के प्रमुख राजेश सिंह ने अखबार से कहा कि शो ‘कुछ आंतरिक कारणों से स्थगित किया गया है.

सिंह ने कहा कि उन्हें बारे में जानकारी नहीं है कि सोशल मीडिया पर छिड़े अभियान की परफॉरमेंस के स्थगन में भूमिका है या नहीं.