मध्य प्रदेश: महिला का हाथ पकड़ने और नंबर मांगने के आरोप में मुस्लिम युवक से मारपीट

मध्य प्रदेश में उज्जैन पुस्तक मेले के दौरान कथित घटना हुई. पुस्तक मेले में एक महिला का हाथ पकड़ने और उनका नंबर मांगने के आरोप में हिंदू दक्षिणपंथी संगठन दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने आरोपी के साथ मारपीट की थी. अहमदिया मुस्लिम समुदाय के इस व्यक्ति ने मेले में एक स्टॉल लगाया था. पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ केस दर्ज ​कर लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

मध्य प्रदेश में उज्जैन पुस्तक मेले के दौरान कथित घटना हुई. पुस्तक मेले में एक महिला का हाथ पकड़ने और उनका नंबर मांगने के आरोप में हिंदू दक्षिणपंथी संगठन दुर्गा वाहिनी के सदस्यों ने आरोपी के साथ मारपीट की थी. अहमदिया मुस्लिम समुदाय के इस व्यक्ति ने मेले में एक स्टॉल लगाया था. पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ केस दर्ज ​कर लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में उज्जैन पुस्तक मेले के दौरान एक महिला का हाथ पकड़ने और उनका मोबाइल नंबर मांगने के आरोप में ‘दुर्गा वाहिनी’ नाम के हिंदू दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों द्वारा अहमदिया मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले विरक सलीम ने बीते 1 सितंबर से शुरू हुए उज्जैन पुस्तक मेले में एक बुक स्टॉल लगाया था. दुर्गा वाहिनी से जुड़ीं कुछ महिलाओं ने उन पर उनके मोबाइल फोन नंबर मांगने का आरोप लगाया और बीते सोमवार (4 सितंबर) को उनकी पिटाई कर दी.

इंडियन एक्सप्रेस की ​एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के 29 सेकंड के कथित वीडियो में सलीम को पुरुषों और महिलाओं के एक समूह से घिरा हुआ दिखाया गया है. महिलाओं ने सलीम पर उनके नंबर लेने का आरोप लगाते हुए कई बार थप्पड़ मारे. वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही वह जमीन पर बैठते हैं, एक आदमी उन्हें लात मारता है.

उज्जैन पुलिस ने बताया कि आरोपी सलीम के खिलाफ माधव नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उज्जैन में विश्व​ हिंदू परिषद विहिप ने कहा कि दुर्गा वाहिनी शाखा की महिलाओं का एक समूह बीते 3 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे पुस्तक मेले में आया और उसने सलीम को ‘कुछ संदिग्ध किताबें बेचते हुए’ देखा.

विहिप के जिला अध्यक्ष (उज्जैन) अंकित चौबे ने कहा, ‘दुर्गा वाहिनी के एक सदस्य ने इस व्यक्ति को आपत्तिजनक किताबें बेचते हुए देखा. इसकी सूचना विहिप को दी गई और उपाध्यक्ष रितु कपूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टॉल का दौरा किया और आरोपों की पुष्टि करने के बाद हस्तक्षेप किया.’

शिकायतकर्ता 23 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि सलीम ने उनसे दोस्ती करने के लिए कहा था और जब वह पुस्तक मेले में उससे मिलीं तो उसने ‘बुरी मंशा से उनका हाथ पकड़ लिया’.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने आरोपी से कुछ किताबें दिखाने के लिए कहा तो उसने उनका नाम पूछा और फिर उन्हें कुछ अच्छी किताबें देने का वादा करते हुए उन्हें अपना दोस्त बनने के लिए कहा. फिर उसने उनका हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने उसे मारा और चिल्लाने लगी.’

एफआईआर में कहा गया है, ‘शोरगुल सुनकर कुछ लोग बुक स्टॉल पर जमा हो गए. आरोपी ने भागने से पहले कथित तौर पर महिला को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.’

हालांकि, सलीम ने दावा किया है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है.

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने स्टॉल पर था. वे आए, मुझे नहीं पता किस योजना के साथ आए. उन्होंने कुछ किताबों के बारे में जानकारी मांगी. फिर, उन्होंने मुझसे कुरान के हिंदी संस्करण की एक प्रति मांगी. मैंने कहा कि मेरे पास इसकी प्रति नहीं है और मैंने उनसे कहा कि वे इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. उन्होंने मुझे यह कहते हुए अपने नंबर दिए कि वे स्कूल शिक्षक हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप अन्यथा सोचते हैं, तो मुझे थाने ले जाएं और जांच करें. अहमदिया मुस्लिम समुदाय किसी के बारे में बुरा नहीं सोचता. हम सभी का सम्मान करते हैं. अगर मेरी बहनों ने अन्यथा सोचा होगा, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.’