श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार और टीवी डिबेटर माजिद हैदरी को एक स्थानीय निवासी की शिकायत के बाद अदालत के निर्देश पर गिरफ़्तार किया गया है. सूबे के राजनीतिक दलों- पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कार्रवाई की निंदा की है.
नई दिल्ली: कश्मीर के श्रीनगर में आपराधिक साजिश रचने और जबरन वसूली के आरोप में एक वरिष्ठ पत्रकार और टीवी डिबेटर माजिद हैदरी को एक शिकायत के बाद स्थानीय अदालत के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदरी के परिवार ने कहा कि गुरुवार रात करीब 8 बजे पुलिस की एक टीम श्रीनगर के पीरबाग स्थित उनके घर पहुंची और माजिद को वहां से ले गई.
मुंसिफ अदालत के न्यायाधीश मीर सईम कय्यूम ने श्रीनगर निवासी की शिकायत पर हैदरी की गिरफ्तारी का आदेश दिया था.
हैदरी ने कई प्रकाशनों और समाचार पोर्टलों के साथ काम किया है और बतौर राजनीतिक विश्लेषक के रूप में समाचार चैनलों पर नियमित रूप से दिखाई देते हैं.
पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गिरफ्तारी की निंदा की और आरोप लगाया कि इस गिरफ्तारी ने ठगों और कुछ खुफिया एजेंसियों के बीच सांठगांठ को उजागर कर दिया है.
Majid Hyderi’s arrest late last night has exposed the nexus between conmen & certain intelligence agencies. He was dragged from his home like a wanted terrorist without following any legalities. His mother & sister pleaded to see a warrant but this too was denied. This is how…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 15, 2023
महबूबा ने एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के उन्हें एक वांछित आतंकवादी की तरह उनके घर से घसीटकर ले जाया गया. उनकी मां और बहन ने वारंट दिखाने का अनुरोध किया लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. इस तरह घोटालों को उजागर करने वाले पत्रकारों पर डराने-धमकाने और मानहानि का आरोप लगाया जाता है.’
हालांकि, पुलिस ने उनके दावे पर कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं का पालन किया गया.
It is clarifed that all legal procedures of formal arrest as mandated by law were fully followed. Family was clearly informed about the order of Hon'ble court regarding this. It is requested to kindly not fall prey to misinformation campaign by vested interests. https://t.co/rWxFi831gh
— Srinagar Police (@SrinagarPolice) September 15, 2023
जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘परिवार को माननीय न्यायालय के आदेश के बारे में स्पष्ट रूप से सूचित किया गया था. अनुरोध है कि कृपया निहित स्वार्थों की गलत सूचना का शिकार न बनें.’
उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी हैदरी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की कठोर कार्रवाई लोकतंत्र के लिए हानिकारक है और प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भयानक प्रभाव डालती है.
JKNC condemns the arrest of journalist Majid Hyderi last night. Such heavy-handed actions are detrimental to democracy and have a chilling effect on freedom of the press and expression.
— JKNC (@JKNC_) September 15, 2023
पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘जेकेएनसी पत्रकार माजिद हैदरी की गिरफ्तारी की निंदा करती है. इस तरह की कठोर कार्रवाई लोकतंत्र के लिए हानिकारक है और प्रेस व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बुरा प्रभाव डालती है.’