यह घटना 21 सितंबर की देर रात बीदर ज़िले के बसवाकल्याण तालुक के धन्नूर में हुई और शुक्रवार सुबह सामने आई. अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराकर शांति भंग करने की कोशिश की थी. पुलिस ने झंडा हटा दिया और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है.
नई दिल्ली: बीदर जिले के बसवाकल्याण तालुक में 21 सितंबर की देर रात एक मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा लगाने की घटना सामने आई. पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों लगाया गया झंडा हटा दिया हुआ है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना धन्नूर में हुई और शुक्रवार सुबह 7 बजे सामने आई, जब एक निवासी इस्माइल नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गए. उन्होंने अन्य लोगों को सूचित किया और बसवाकल्याण (ग्रामीण) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों ने मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराकर शांति भंग करने की कोशिश की. उन्होंने झंडे को एक छड़ी से बांध दिया और मस्जिद की एक मीनार पर रख दिया.
अधिकारियों ने कहा कि इस घटना से मुस्लिम समुदाय नाराज हो गया, लेकिन पुलिस हरकत में आई और झंडा हटा दिया, साथ ही समुदाय को जल्द ही उपद्रवियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
एक ग्रामीण मोहम्मद फैजल ने संवाददाताओं से कहा, ‘गांव में हिंदू और मुस्लिम दशकों से शांति से रह रहे हैं, लेकिन कुछ लोग झंडा फहराकर सांप्रदायिक शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. हम दोनों समुदायों के त्योहार एक साथ मनाते हैं. ऐसी घटना से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. समुदाय के बुजुर्गों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया.’
बसवाकल्याण ग्रामीण पुलिस निरीक्षक वसंत पाटिल ने कहा, ‘खबर मिलने के तुरंत बाद हम गांव पहुंचे और समुदाय को विश्वास में लिया.’
उन्होंने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया है और अज्ञात व्यक्तियों की तलाश कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘हम जानकारी के लिए आस-पास के इलाकों और मोबाइल टावर स्थानों के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर रहे हैं.’ इस बीच, डिप्टी एसपी जेएस न्यामेगौड़ा ने गांव में दोनों समुदायों के बीच शांति बैठक की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया.