पुलिस ने बताया कि जयपुर के जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर बस्सी निवासी 50 वर्षीय चंद्रेश मीणा की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उनके दो सहयात्रियों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली: राजस्थान के जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जवाहर सर्किल थाना प्रभारी अरविंद चरण ने बताया कि बस्सी निवासी पीड़ित चंद्रेश मीणा का गुरुवार को ट्रेन की सीट पर कब्जा करने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था.
चरण ने कहा, ‘जब चंद्रेश स्टेशन पर उतरे, तो उसे जितेंद्र मीणा और उसके साथियों ने पीटा, जो बाद में मौके से भाग गए.’
एसएचओ ने कहा कि पुलिस उसे जयपुरिया अस्पताल ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव रिश्तेदारों को सौंप दिया गया.
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र मीणा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
एसएचओ ने कहा कि पुलिस अपराध में शामिल अन्य हमलावरों की पहचान करने के लिए स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है.