भाजपा नेताओं ने इज़रायल का तुरंत समर्थन किया, लेकिन मणिपुर मुद्दे पर चुप्पी साधे हैं: राकांपा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने इज़रायल का समर्थन करने में ‘तेजी’ दिखाई है, लेकिन वे मणिपुर के मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. उनकी ‘चुप्पी’ हमारी मातृभूमि में इस मुद्दे (मणिपुर हिंसा) पर उनके इरादों के बारे में बहुत कुछ बताती है.

क्लाईड क्रास्टो. (फोटो साभार: ट्विटर वीडियोग्रैब)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने इज़रायल का समर्थन करने में ‘तेजी’ दिखाई है, लेकिन वे मणिपुर के मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. उनकी ‘चुप्पी’ हमारी मातृभूमि में इस मुद्दे (मणिपुर हिंसा) पर उनके इरादों के बारे में बहुत कुछ बताती है.

क्लाईड क्रास्टो. (फोटो साभार: ट्विटर वीडियोग्रैब)

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने सोमवार (9 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इजरायल-फिलीस्तीन युद्ध में भाजपा के नेताओं ने इजरायल का समर्थन करने में ‘तेजी’ दिखाई है, लेकिन वे मणिपुर के मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.

एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने सोशल साइट एक्स पर कहा, ‘दुनिया में कहीं भी निर्दोष लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं और यह निंदनीय है. इजरायल और फिलीस्तीन के बीच युद्ध में कई निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. भाजपा और उसके नेताओं ने तुरंत बयान दिए. उन्होंने इजरायल में हत्याओं की निंदा की और उन्हें ऐसा करना भी चाहिए, इसलिए भाजपा और उसके नेताओं को यह याद दिलाना चाहिए कि मणिपुर भी भारत में ही है.’

उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि भाजपा के नेता इजरायल का समर्थन करने और वहां लोगों की हत्याओं की निंदा करने में तत्पर थे, लेकिन वे मणिपुर के लोगों के दर्द और पीड़ा पर बोलने में शर्मनाक रूप से विफल रहे हैं.

क्रास्टो ने कहा कि भाजपा नेताओं की ‘चुप्पी’ हमारी मातृभूमि में इस मुद्दे (मणिपुर हिंसा) पर उनके इरादों के बारे में बहुत कुछ बताती है.

उन्होंने कहा, ‘राजनयिक रिश्ते महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमारे नागरिकों का जीवन और उनकी भलाई कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, भाजपा को यह समझने की जरूरत है.’

bandarqq pkv games dominoqq slot garansi slot pulsa slot bonus mpo