केरल: कोच्चि में ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 30 से अधिक घायल

केरल के कोच्चि ज़िले में कलामासेरी स्थित ज़मरा इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में ईसाई संप्रदाय जेहोवाह विटनेसेस की प्रार्थना सभा के दौरान बम विस्फोट की घटना हुई. केरल पुलिस ने बताया कि विस्फोटों के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने कहा है कि फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

/
रविवार को केरल के ​कोच्चि जिले में स्थित एक ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान सिलसिलेवार बम विस्फोट किए गए. (फोटो साभार: ट्विटर वीडियोग्रैब)

केरल के कोच्चि ज़िले में कलामासेरी स्थित ज़मरा इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में ईसाई संप्रदाय जेहोवाह विटनेसेस की प्रार्थना सभा के दौरान बम विस्फोट की घटना हुई. केरल पुलिस ने बताया कि विस्फोटों के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने कहा है कि फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

रविवार को केरल के ​कोच्चि जिले में स्थित एक ईसाई प्रार्थना सभा के दौरान सिलसिलेवार बम विस्फोट किए गए. (फोटो साभार: ट्विटर वीडियोग्रैब)

नई दिल्ली: केरल के कोच्चि जिले में रविवार (29 अक्टूबर) को एक ईसाई प्रार्थना सभा में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 36 लोग घायल हो गए. घटना के कुछ घंटों बाद डॉमिनिक मार्टिन नाम का एक व्यक्ति त्रिशूर के कोडकारा पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना की जिम्मेदारी लेते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.

केरल के एडीजीपी अजित कुमार ने कहा कि उस व्यक्ति ने खुद को उसी सभा में होने का दावा किया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईसाई संप्रदाय जेहोवाह विटनेसेस (Jehovah’s Witnesses) के प्रार्थना सम्मेलन में हुए विस्फोटों के बाद राज्य पुलिस हाई अलर्ट पर है.

कोच्चि जिले के कलामासेरी स्थित ज़मरा इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में लगभग 2,500 लोग एकत्र हुए थे, जब यह घटना हुई. द न्यूज मिनट के मुताबिक, पहला विस्फोट प्रार्थना शुरू होने के 10 मिनट बाद सुबह 9:30 बजे के आसपास हुआ और उसके बाद दो और विस्फोट हुए.

प्रत्यक्षदर्शियों ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर के बीच में हुए.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेख दरवेश साहब ने पुष्टि की कि विस्फोटों के लिए इस्तेमाल किया गया उपकरण इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) था.

एनडीटीवी से बातचीत में कलामासेरी के सांसद हिबी ईडन ने कहा, ‘सौभाग्य से उनके पास कनवेंशन सेंटर से लोगों को निकालने की योजना थी. जब भी समूह की बैठक होती है, वे चर्चा करते हैं और निकासी योजना तैयार करते हैं. लेकिन वहां बहुत धुआं था, जिससे भगदड़ मच गई.’

तीन दिवसीय सम्मेलन शुक्रवार (27 अक्टूबर) को शुरू हुआ था और रविवार को समाप्त होने वाला था.

धमाकों की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी. एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एजेंसी की फोरेंसिक टीम पहले ही मौके पर पहुंच चुकी है और सबूत इकट्ठा कर रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मीडिया को बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और पुलिस ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा, ‘राज्य के डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी कोच्चि रवाना हो गए हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर है.’

केरल पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह घटना तब हुई है जब कुछ लोगों ने गलत तरीके से जेहावाह विटनेसेस को यहूदी बताया और इस घटना को इजरायल-फिलिस्तीन में जो हो रहा है, उससे जोड़ने की कोशिश की.

इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें