गाज़ा बच्चों के लिए क़ब्रिस्तान बनता जा रहा है: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाज़ा पट्टी में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करते हुए कहा है कि हर गुज़रते घंटे के साथ सामने आ रही तबाही युद्ध विराम की आवश्यकता को और अधिक जरूरी बना देती है. इस दौरान उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 200 से अधिक इज़रायलियों की रिहाई का आह्वान भी दोहराया.

दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस शहर में बच्चे पानी इकट्ठा करते हुए. (फोटो: यूनिसेफ/इयाद अल बाबा)

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाज़ा पट्टी में तत्काल मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करते हुए कहा है कि हर गुज़रते घंटे के साथ सामने आ रही तबाही युद्ध विराम की आवश्यकता को और अधिक जरूरी बना देती है. इस दौरान उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 200 से अधिक इज़रायलियों की रिहाई का आह्वान भी दोहराया.

दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस शहर में बच्चे पानी इकट्ठा करते हुए. (फोटो: यूनिसेफ/इयाद अल बाबा)

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बीते सोमवार (6 नवंबर) को गाजा पट्टी में तत्काल युद्ध विराम का आह्वान करते हुए कहा कि ‘यह बच्चों के लिए कब्रिस्तान’ बनता जा रहा है.

गुटेरेस ने कहा, ‘हर गुजरते घंटे के साथ सामने आ रही तबाही युद्ध विराम की आवश्यकता को और अधिक जरूरी बना देती है. गाजा में दुःस्वप्न मानवीय संकट से कहीं अधिक है. यह मानवता का संकट है.’

गुटेरेस ने कहा कि गाजा में नाटकीय रूप से मानवीय सहायता का विस्तार करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ‘तत्काल और मौलिक जिम्मेदारी’ है.

हमास के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि मिस्र और गाजा के बीच राफा सीमा आंशिक रूप से फिर से खुल गई है. अब तक सहायता सामग्री ले जाने वाले लगभग 450 ट्रकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है.

गुटेरेस ने कहा कि हालांकि, गाजा पट्टी में रहने वाले 2.2 लाख फिलिस्तीनियों के लिए यह सहायता उनकी जरूरतों को पूरा नहीं करती है.

गुटेरेस ने गाजा पट्टी में ईंधन की अनुमति देने से इजरायल के इनकार पर भी बात की, जिसका दावा है कि इसका इस्तेमाल हमास द्वारा किया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, ‘ईंधन के बिना इनक्यूबेटरों में नवजात शिशु और जीवन समर्थन पर मरीज मर जाएंगे.’

गुटेरेस ने अक्टूबर के अंत में यह कहकर इजरायल को नाराज कर दिया था कि हमास का हमला अचानक नहीं हुआ था. उन्होंने एक बार फिर से कहा कि ‘हम अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन देख रहे हैं’.

गुटेरेस ने हमास के आतंकवादी कृत्यों की भी जोरदार निंदा की और 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाए गए 200 से अधिक इजरायलियों की रिहाई का आह्वान दोहराया.

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि युद्ध के बाद इजरायल पट्टी पर ‘सुरक्षा जिम्मेदारी’ लेगा.

एबीसी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘अनिश्चितकाल के लिए इजरायल के पास समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी होगी. जब हमारे पास वह सुरक्षा जिम्मेदारी नहीं है, तो हमारे पास हमास के आतंक का इतने बड़े पैमाने पर विस्फोट है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.’

नेतन्याहू ने एक बार फिर कहा कि जब तक हमास द्वारा बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक गाजा में युद्ध विराम नहीं होगा.

इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

bandarqq pkv games dominoqq slot garansi slot pulsa slot bonus mpo