द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा का कहना है कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में काफी देर होगी. रिपोर्ट के अनुसार, एलजी ने कहा कि परिसीमन के साथ-साथ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए सीटें आरक्षित करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सूबे में यह चुनाव होंगे. श्रीनगर नगर निगम का कार्यकाल 5 नवंबर को समाप्त हो गया, जबकि जम्मू नागरिक निकाय ने मंगलवार (14 नवंबर) को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. केंद्र शासित प्रदेश के अन्य नगर निकाय इस महीने के अंत तक अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे. केंद्र शासित प्रदेश में पिछला शहरी निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव काफी देरी के बाद अक्टूबर और दिसंबर 2018 के बीच हुए थे.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने बजाज फाइनेंस को इसके 2 उत्पादों के माध्यम से ऋण देने पर रोक लगा दी है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, रिजर्व बैंक ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड को उसके दो ऋण उत्पादों – ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन स्वीकृत करने और डिस्ट्रिब्यूट करने से रोक दिया है.आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इन दोनों के तहत डिजिटल लोन दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया. आरबीआई ने कहा कि एनबीएफसी द्वारा उल्लंघनों को सुधारने के बाद ‘प्रतिबंधों’ की समीक्षा की जाएगी.
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ चुनाव से दो दिन पहले पीएम-किसान की किस्त जारी किए जाने पर सवाल उठाए हैं. द हिंदू के मुताबिक, पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पीएम-किसान सम्मान निधि की विभिन्न किस्तों के जारी होने की तारीखें लिखते हुए सवाल किया कि हालिया 15वीं किस्त को चुनाव से ठीक पहले ‘जानबूझकर’ जारी किया गया था. उन्होंने लिखा, ‘… पीएम-किसान की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर, 2022 को जारी की गई. पीएम-किसान के तहत 15वीं किस्त 15 नवंबर, 2023 को आ रही है. अब जब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 2 दिन में चुनाव है, राजस्थान में 10 दिन में और तेलंगाना में 15 दिन में मतदान होगा तब आज 15वीं किस्त जारी की जा रही है. क्या यह विलंब जानबूझकर नहीं किया गया है?’ मध्य प्रदेश में जहां एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा, वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में इसी दिन दूसरे चरण का मतदान होगा. राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है. सभी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
बिहार में अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर द्वारा पुलिसकर्मी को कुचलने की घटना सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मामला जमुई ज़िले के गढ़ी थानाक्षेत्र का है, जहां अवैध रूप से खनन की गई रेत की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर ने एक सब-इंस्पेक्टर को कुचल दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना में एक होम गार्ड भी घायल हुए हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने सब-इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की हत्या पर मंगलवार को कहा कि ‘ऐसी घटनाएं अन्य राज्यों में भी होती रहती हैं.’
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा है कि कुत्ते के काटने के पीड़ितों को दांत के हर निशान के लिए 10,000 रुपये मिलेंगे. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, कोर्ट ने आवारा जानवरों के हमलों से संबंधित 193 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि कुत्तों और मवेशियों सहित आवारा जानवरों के हमलों के मामलों में पीड़ितों को मुआवज़ा देने के लिए प्राथमिक तौर पर सरकार उत्तरदायी होगी, जो दोषी से इसकी वसूली कर सकती है. कुत्ते के काटने की घटनाओं के संबंध में अदालत ने निर्धारित किया कि पीड़ितों को उनके शरीर पर आए हर एक दांत के निशान के लिए न्यूनतम 10,000 रुपये मुआवजा मिलेगा. यदि कुत्ते के काटने से बहुत गहरा घाव या फिर मांस बाहर आ जाता है, तो व्यक्ति को प्रति 0.2 सेमी घाव के लिए न्यूनतम 20,000 रुपये दिए जाएंगे.
सूरत में एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से बिहार के 4 मजदूरों की मौत की खबर आई है. एनडीटीवी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम पलसाना-कटोदरा रोड पर एक फैक्ट्री में हुई. पनसाला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूर बेहोश हो गए और फिर उन्हें बचाने की कोशिश करने गए दो अन्य भी बेहोश हो गए. चारों को टैंक से बाहर निकाकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.