महादेव सट्टेबाज़ी ऐप: डाबर समूह के निदेशक और अध्यक्ष सहित 32 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज

डाबर समूह के निदेशक गौरव बर्मन और कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन को मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाया है. महादेव सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से कथित 15 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी आरोप लगे हैं.

डाबर कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन. (फोटो साभार: फेसबुक/Mohit Burman)

डाबर समूह के निदेशक गौरव बर्मन और कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन को मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाया है. महादेव सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से कथित 15 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी आरोप लगे हैं.

डाबर कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन. (फोटो साभार: फेसबुक/Mohit Burman)

नई दिल्ली: महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप सिंडिकेट से जुड़े कथित 15 हजार करोड़ के जुए और साइबर धोखाधड़ी की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने डाबर समूह के निदेशक गौरव बर्मन, कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन और अभिनेता साहिल खान सहित 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

द हिंदू के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि मोहित बर्मन को आरोपी नंबर 16 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जबकि गौरव बर्मन 18वें नंबर पर हैं. मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बंकर की शिकायत के बाद माटुंगा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, जुआ अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पहली एफआईआर दर्ज की है.

आरोपी नंबर 26 खान पर महादेव ऐप का प्रचार-प्रसार करने और उससे भारी मुनाफा कमाने का आरोप है.

प्रकाश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सट्टेबाजी ऐप के जरिये बड़ी संख्या में लोगों से लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. उन्होंने आरोपियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए. मोहित बर्मन की आईपीएल क्रिकेट लीग की एक टीम में सीधी हिस्सेदारी है.

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, ‘एक जांच शुरू की गई है और हमने ऐप के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल एवं शुभम सोनी को 2019 से अब तक धोखाधड़ी करने के लिए मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है.’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में दावा किया था कि फोरेंसिक विश्लेषण और ‘कैश कुरियर’ असीम दास द्वारा दिए गए बयान से ‘चौंकाने वाले आरोप’ सामने आए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

जल्द ही, भाजपा ने सोनी का एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह ऐप के मालिक हैं और उनके पास बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये के भुगतान का सबूत है.

मुंबई पुलिस की 25 पन्नों की एफआईआर में 31 लोगों के नाम हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘हमें संदेह है कि साहिल खान, जिन्हें दुबई में ऐप के प्रमोटरों द्वारा आयोजित एक पार्टी के वीडियो में देखा गया था, वह न केवल इसका प्रचार कर रहे थे और भारी मुनाफा कमा रहे थे, बल्कि एक अन्य ऐप भी चला रहे थे.’

शिकायत में सरगना चंद्राकर और अन्य पर भारी मुनाफा कमाने के लिए भारत में आयोजित प्रमुख क्रिकेट मैचों और टूर्नामेंटों के ‘मैच फिक्सिंग’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया था.

प्रकाश बंकर ने आरोप लगाया था कि मैच फिक्सिंग ऑपरेशन चंद्राकर के लंदन स्थित पार्टनर दिनेश खंबाट और चंदर अग्रवाल के माध्यम से किया गया था, जिनके नाम भी एफआईआर में शामिल थे.

पुलिस को संदेह है कि अग्रवाल मोहित बर्मन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो खंभात और गौरव बर्मन से जुड़े हुए हैं. ये लोग साथ मिलकर खिलाड़ी बुक वेबसाइट की देखरेख और संचालन करते हैं.

हालांकि, अधिकारी ने मोहित बर्मन और गौरव बर्मन की संलिप्तता के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी और कहा कि जांच जारी है.

इस बीच, डाबर समूह और बर्मन परिवार ने कथित सट्टेबाजी ऐप घोटाले से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. उन्होंने कहा, ‘एफआईआर स्पष्ट रूप से झूठी और आधारहीन है.’

बता दें कि इससे पहले ईडी इस मामले में अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और हास्य कलाकार कपिल शर्मा को भी पूछताछ कर चुकी है.