प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोकप्रिय डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी एमवे इंडिया के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर करते हुए दावा किया है कि एजेंसी ने एमवे द्वारा बड़ी संख्या में ग्राहकों को धोखा देकर अर्जित 4,050 करोड़ रुपये की अपराध आय की पहचान की है.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक लोकप्रिय डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी एमवे इंडिया, जिसने देशभर में लाखों लोगों को आकर्षक कमीशन की पेशकश करके अपना सदस्य बनाकर भारत में मल्टी-लेवल-मार्केटिंग (एमएलएम) की शुरुआत की थी, के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी ने दावा किया कि ईडी ने बड़ी संख्या में ग्राहकों को धोखा देकर एमवे द्वारा अर्जित 4,050 करोड़ रुपये की अपराध आय की पहचान की है.
2011 में तेलंगाना पुलिस द्वारा दायर विभिन्न एफआईआर के आधार पर एमवे इंडिया एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड, जिसके देश भर में 5.5 लाख डायरेक्ट सेलर (विक्रेता) हैं, के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांचशुरू की गई थी.
यह आरोप लगाया गया था कि एमवे माल की बिक्री की आड़ में एक अवैध ‘मनी सर्कुलेशन स्कीम’ को बढ़ावा दे रहा था और नए सदस्यों के सरल नामांकन के माध्यम से बहुत अधिक कमीशन/प्रोत्साहन का वादा करके और यह दावा करके कि ये कमीशन/प्रोत्साहन हमेशा के लिए जारी रहेंगे, आम जनता को धोखा दे रहा था.
ईडी की जांच में पता चला कि एमवे डायरेक्ट सेलिंग की आड़ में पिरामिड स्कीम का प्रचार कर रहा है.
एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘अंतिम उपभोक्ता को सीधे सामान बेचने के बजाय एमवे ने सदस्यों की एक बहु-स्तरीय मार्केटिंग योजना शुरू की है और वितरकों के नाम पर कई मध्यस्थों को पेश किया है. यह योजना उत्पादों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित नहीं करती है बल्कि मुख्य रूप से सदस्यों के नामांकन पर टिकी रहती है… एमवे ने एक बहु-स्तरीय मार्केटिंग स्कीम और मनी सर्कुलेशन योजना चलाकर ग्राहकों से बड़ी रकम एकत्र की है और धोखाधड़ी करते हुए कुल 4,050.21 करोड़ रुपये की अपराध आय अर्जित की है.’
एमवे द्वारा पैसे के हेरफेर का जिक्र करते हुए ईडी ने कहा, ‘सदस्यों से एकत्र किए गए 2,859 करोड़ रुपये लाभांश, रॉयल्टी और अन्य खर्चों के भुगतान के नाम पर विदेशी निवेशकों के बैंक खातों में जमा कर दिए गए हैं.’
उधर, एमवे ने कहा है कि वह कानूनी और नियामक अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है.
वित्तीय अपराध जांच एजेंसी ने अप्रैल में एमवे की 757.77 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुर्क की थी. उस समय ईडी ने कहा था कि एमवे ने 2002-03 से 2021-22 तक अपने व्यावसायिक संचालन से 27,562 करोड़ रुपये एकत्र किए. इस राशि में से कंपनी ने 2002-03 और 2020-21 के बीच भारत और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में अपने वितरकों और सदस्यों को 7,588 करोड़ रुपये का कमीशन दिया.