मामला कौशांबी ज़िले का है, जहां पिछले साल एक 20 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार के आरोप में उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था. कुछ दिन पहले ज़मानत पर छूटा आरोपी और उसका भाई पीड़िता व उनके परिजनों पर शिकायत वापस लेने और समझौता करने का दबाव बना रहे थे.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बलात्कार की शिकायत वापस लेने से इनकार करने पर कथित तौर पर आरोपी के भाई ने पीड़िता की सरेआम कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.
डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता पर उस समय कुल्हाड़ी से कई बार हमला किया गया जब वह बलात्कार के आरोप वापस लेने और समझौता करने से इनकार करने के बाद आरोपी और उसके भाई पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद घर लौट रही थी.
सूत्रों ने बताया कि 20 वर्षीय महिला के साथ पिछले साल पड़ोस में रहने वाले पवन निषाद नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया था. बाद में इस मामले पर चर्चा के लिए एक पंचायत बुलाई गई और आरोपी को उससे शादी करने के लिए कहा गया.
पवन द्वारा शादी से इनकार करने के बाद पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई और बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कुछ दिन पहले जमानत पर छूटा पवन कथित तौर पर पीड़िता और उसके माता-पिता पर समझौता करने और पुलिस शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था.
हालांकि, पीड़िता ने शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया और इसके बजाय सोमवार को पुलिस में एक और शिकायत दर्ज कराई, जिसमें पवन और उसके भाई अशोक निषाद पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया. अशोक निषाद भी हत्या के एक मामले में जेल में था और कुछ दिनों पहले जमानत पर रिहा हुआ था.
सोमवार शाम को जब पीड़िता थाने से घर जा रही थी, तो अशोक ने उसे रोक लिया और एक बार फिर शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की, लेकिन उसने इनकार कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि कुल्हाड़ी लेकर आए अशोक ने महिला पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया गया कि यह घटना दिनदहाड़े सबके सामने घटी, लेकिन किसी ने भी पीड़िता को बचाने की हिम्मत नहीं की और अपराध को अंजाम देने के बाद अशोक मौके से भागने में सफल रहा.
पुलिस ने कहा है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या की एफआईआर में महिला के परिवार ने अशोक और पवन के साथ-साथ दो अन्य भाइयों – प्रभु और लोकचंद को भी नामजद किया है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि यह अशोक ही था जिसने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया.
मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक, हत्या के कुछ देर बाद ही आरोपी का पूरा परिवार अपना घर छोड़कर गांव से भाग गया.