ओडिशा: चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

घटना बारगढ़ ज़िले के साहूटिकरा गांव में तब हुई, जब चार युवकों ने घर लौट रहे कॉलेज छात्रों से कथित तौर पर मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि एक युवक भागने में सफल रहा, जबकि बाकी तीन को भीड़ ने बेरहमी से पीटा. एक की मौक़े पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

घटना बारगढ़ ज़िले के साहूटिकरा गांव में तब हुई, जब चार युवकों ने घर लौट रहे कॉलेज छात्रों से कथित तौर पर मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि एक युवक भागने में सफल रहा, जबकि बाकी तीन को भीड़ ने बेरहमी से पीटा. एक की मौक़े पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: पुलिस ने कहा कि मंगलवार को ओडिशा के बारगढ़ जिले में कथित तौर पर मोबाइल फोन चोरी करने की कोशिश करने पर भीड़ ने दो लड़कों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि तीसरे युवक पर भी भीड़ ने हमला किया था, उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.

यह घटना साहूटिकरा गांव में हुई जब चार युवकों ने कथित तौर पर घर लौट रहे कॉलेज छात्रों से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. बारगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब कॉलेज के छात्रों ने अपने माता-पिता को स्नैचिंग की कोशिश के बारे में सूचित किया, तो ग्रामीणों ने चार युवाओं को पकड़ लिया.’

ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बचाया, जिनकी पहचान संबलपुर के बीकू जाल और पंडीरीपाथर के सूरत कारमी के रूप में हुई है और उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘एक युवक भागने में सफल रहा, जबकि बाकी तीन को भीड़ ने बेरहमी से पीटा. उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया. तीसरा अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.’

मौके पर ही मरने वाले युवक की पहचान पंडीरीपाथर गांव के बिजय बाग के रूप में की गई. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.