राजकुमार कोहली मल्टीस्टारर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने करिअर में 15 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया था. उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में बदले की आग (1982), नौकर बीवी का (1983), राज तिलक (1984), बीस साल बाद (1988) आदि शामिल हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी और बेटे अभिनेता अरमान कोहली हैं.
नई दिल्ली: अनुभवी फिल्म निर्देशक और निर्माता राजकुमार कोहली का कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से शुक्रवार सुबह मुंबई में निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे.
निर्देशक के परिवार में उनकी पत्नी और बेटे अभिनेता अरमान कोहली हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार कोहली शुक्रवार सुबह नहाने के लिए बाथरूम गए थे और कुछ देर तक बाहर नहीं आए थे. फिर दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वह अंदर बेहोश पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राजकुमार कोहली ने रीना रॉय, सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, रेखा और मुमताज अभिनीत नागिन (1976) जैसी कई बड़े बजट वाली मल्टी-स्टारर फिल्मों का निर्देशन किया था.
इसके बाद उन्होंने रीना रॉय, नीतू सिंह, सुनील दत्त, संजीव कुमार, जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ जानी दुश्मन (1979) बनाई. मिथुन चक्रवर्ती, डिंपल कपाड़िया, मीनाक्षी शेषाद्रि और विनोद मेहरा अभिनीत बीस साल बाद (1988) भी उनकी हिट फिल्मों में से एक है.
उनकी अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में बदले की आग (1982), नौकर बीवी का (1983), राज तिलक (1984) आदि शामिल हैं. उन्होंने अपने करिअर में 15 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया था.
राजकुमार कोहली ने एक निर्माता के रूप में हिंदी और पंजाबी फिल्मों के निर्माण में भी योगदान दिया था. बतौर निर्माता उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में गोरा और काला (1972), डंका (1969), दुल्ला भट्टी (1966), लुटेरा (1965), मैं जट्टी पंजाब दी (1964), पिंड दी कुरही (1963) और सपनी (1963) शामिल हैं.
दारा सिंह अभिनीत लुटेरा की अभिनेत्री निशी से बाद में उन्होंने शादी कर ली थी.
1990 के दशक की शुरुआत में राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को मल्टी-स्टारर एक्शन फिल्म विद्रोही (1992) में पेश किया था. उन्होंने औलाद के दुश्मन (1993) और कहर (1997) में अपने बेटे को फिर से निर्देशित किया.
एक अंतराल के बाद वह 2002 में लौटे और अपने बेटे को 1970 के दशक की उनकी क्लासिक फिल्मों नागिन और जानी दुश्मन की शैली में एक और फिल्म में रिलीज किया, जिसका नाम जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.