शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों के दौरान देश भर में सबसे ज़्यादा 28 निजी विश्वविद्यालय गुजरात में स्थापित हुए. इसके बाद महाराष्ट्र में 15 और मध्य प्रदेश में 14 ऐसे विश्वविद्यालय स्थापित हुए. इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2018-19 में सबसे अधिक 40, जबकि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान 34 निजी विश्वविद्यालय शुरू किए गए थे.
नई दिल्ली: पिछले पांच वर्षों के दौरान देश भर में कुल 140 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए, जिनमें से अधिकतम गुजरात में स्थापित किए गए. इसके बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का नंबर आता है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों के दौरान गुजरात में 28 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए, जबकि महाराष्ट्र में 15 और इस अवधि के दौरान मध्य प्रदेश और कर्नाटक ने क्रमश: 14 और 10 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘एक निजी विश्वविद्यालय की स्थापना संबंधित राज्य विधानसभा द्वारा पारित अधिनियम और संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना द्वारा की जाती है.’
अधिकारी ने कहा, ‘यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 2 (एफ) के अनुसार विश्वविद्यालय से अधिनियम की प्रतियां और अधिसूचना प्राप्त होने पर एक निजी विश्वविद्यालय का नाम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया जाता है.’
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे निजी विश्वविद्यालयों को यूजीसी की विशिष्ट मंजूरी के बिना सामान्य डिग्री कार्यक्रम प्रदान करने का अधिकार है.
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, पेशेवर और चिकित्सा पाठ्यक्रम चलाने की मंजूरी संबंधित नियामक या वैधानिक निकायों द्वारा दी जाती है और ऐसे पाठ्यक्रम भारत के संबंधित निकायों जैसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और डेंटल काउंसिल के मानदंडों द्वारा शासित होते हैं.’
पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में 7 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए, जबकि इस अवधि के दौरान झारखंड और राजस्थान को छह-छह विश्वविद्यालय मिले.
इसी तरह बिहार, ओडिशा, उत्तराखंड और तेलंगाना में पांच-पांच विश्वविद्यालय, जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम और उत्तर प्रदेश में चार-चार विश्वविद्यालय स्थापित किए गए.
अधिकारी ने कहा, ‘यूजीसी नियमित रूप से संस्थानों और विश्वविद्यालयों से परामर्श करता है और सुनिश्चित करता है कि उनके द्वारा मानदंडों का पालन किया जाए. इन संस्थानों के खिलाफ अब तक यूजीसी के किसी बड़े उल्लंघन की सूचना नहीं मिली है.’
पिछले पांच वर्षों के दौरान 2018-19 शैक्षणिक सत्र में सबसे अधिक 40 निजी विश्वविद्यालय स्थापित किए गए, जबकि 2021-22 शैक्षणिक सत्र के दौरान 34 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए थे.