घटना 24 दिसंबर की रात खातोली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. मृतक ने कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी और उनके पिता के साथ खेत में काम करते थे. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह आत्महत्या है या अचानक ज़हरीला पदार्थ खाने का मामला है.
नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस ने सोमवार को बताया कि कोटा जिले में 17 वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर कीटनाशक पीने से मौत हो गई.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रविवार रात खातोली थाना क्षेत्र के सिनोता गांव में हुई. सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (एएसआई) शिवराज सिंह ने कहा कि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि यह आत्महत्या का मामला है या जहरीले पदार्थ के अचानक सेवन का मामला है.
उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.
एएसआई ने कहा कि मृतक ललित कावेत एक कॉलेज ड्रॉपआउट था जो अपने पिता के साथ उनके खेत पर काम करता था. ललित, उनकी दो बहनें और उनकी मां रविवार रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद सोने चले गए थे और उनके पिता अपनी फसल की रखवाली कर रहे थे, जब उन्होंने कथित तौर पर कीटनाशक पी लिया.
एएसआई ने बताया कि कुछ देर बाद ललित को उल्टी होने लगी और उसे इटावा के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान आधी रात के आसपास किशोर की मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य घटना के बारे में पुलिस से बात करने को तैयार नहीं थे और कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.