उत्तर प्रदेश:​ मिड-डे मील का राशन चोरी करने के आरोप में प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर ज़िले के पटेहरा ब्लॉक का मामला. अमोहीपुर गांव के प्राइमरी स्कूल से 23 बोरी गेहूं और 21 बोरी चावल की चोरी के संबंध में आरोपी सहायक शिक्षक ने केस दर्ज कराया था. जांच के दौरान शिक्षक के बैंक खाते और राशन की दुकान से प्राप्त विवरण में अनियमतता पाई गई थीं.

/
(प्रतीकात्मक फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर ज़िले के पटेहरा ब्लॉक का मामला. अमोहीपुर गांव के प्राइमरी स्कूल से 23 बोरी गेहूं और 21 बोरी चावल की चोरी के संबंध में आरोपी सहायक शिक्षक ने केस दर्ज कराया था. जांच के दौरान शिक्षक के बैंक खाते और राशन की दुकान से प्राप्त विवरण में अनियमतता पाई गई थीं.

(फोटो साभार: विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के पटेहरा ब्लॉक में गुरुवार (11 जनवरी) को एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल और एक सहायक शिक्षक को मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) योजना का राशन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंसिपल श्याम बहादुर यादव (35 वर्ष) और सहायक शिक्षक सूर्यकांत तिवारी (32 वर्ष) के खिलाफ संत नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 409 (एक लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह अनियमितता बीते 3 जनवरी को सूर्यकांत तिवारी द्वारा रिपोर्ट की गई राशन और बर्तनों की कथित चोरी की जांच के दौरान सामने आई. तिवारी ने दावा किया कि 23 दिसंबर 2023 को उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त 23 बोरी गेहूं और 21 बोरी चावल अमोहीपुर गांव के स्कूल परिसर से चोरी हो गए.

इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 (आवासीय घर में चोरी आदि) और 457 (रात में घर में घुसपैठ करना या घर में तोड़-फोड़ करना के लिए सजा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

जांच के दौरान संदेह पैदा हुआ जब तिवारी के बैंक खाते और राशन की दुकान से प्राप्त विवरण तथा उस वाहन के मालिक के बीच विसंगतियां पाई गईं, जिसमें कथित तौर पर राशन ले जाया गया था.

वाहन मालिक ने स्कूल में राशन पहुंचाने से इनकार किया और राशन एक स्थानीय निवासी के परिसर से बरामद किया गया.

पुलिस ने कहा कि प्रिंसिपल श्याम बहादुर यादव और सहायक शिक्षक सूर्यकांत तिवारी ने जान-बूझकर दुरुपयोग के इरादे से राशन को वहां रखा था.

मिर्जापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओम प्रकाश सिंह ने कहा, ‘हमने एफआईआर को संशोधित किया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की है.’

द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए श्याम बहादुर यादव और सूर्यकांत तिवारी को निलंबित कर दिया है.