पंजाब: कथित बेअदबी को लेकर निहंग सिख ने फगवाड़ा के गुरुद्वारे में युवक की हत्या की

पंजाब के कपूरथला ज़िले के फगवाड़ा स्थित गुरुद्वारा श्री चौरा खूह साहिब का मामला. पुलिस के अनुसार, आरोपी रमनदीप सिंह मंगू मठ के ख़िलाफ़ आईपीसी के तहत हत्या का मामला, जबकि मृतक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए धारा 295-ए के तहत केस दर्ज किया गया है.

/
(प्रतीकात्मक फोटो साभार: X/@PunjabPoliceInd)

पंजाब के कपूरथला ज़िले के फगवाड़ा स्थित गुरुद्वारा श्री चौरा खूह साहिब का मामला. पुलिस के अनुसार, आरोपी रमनदीप सिंह मंगू मठ के ख़िलाफ़ आईपीसी के तहत हत्या का मामला, जबकि मृतक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए धारा 295-ए के तहत केस दर्ज किया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: X/@PunjabPoliceInd)

नई दिल्ली: नई दिल्ली: पंजाब में कपूरथला जिले के फगवाड़ा स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चौरा खूह साहिब में बेअदबी करने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में एक निहंग सिख को मंगलवार (16 जनवरी) को गिरफ्तार किया गया. हत्या की घटना सोमवार रात की है.

आरोपी रमनदीप सिंह मंगू मठ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत हत्या का मामला, जबकि मृतक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए धारा 295-ए के तहत केस दर्ज किया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में कहा गया है कि एक युवक सोमवार रात गुरुद्वारे में दाखिल हुआ था. गुरुद्वारा प्रबंधक नरिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह व्यक्ति बेअदबी करना चाहता था.

एफआईआर के मुताबिक, ‘प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि रात 2 बजे जब मैं पुलिस को सूचित करने गया तो आरोपी को मार दिया गया था. रमनदीप सिंह मंगू मठ गुरुद्वारे में रात को रुके थे. जब मैं घटना के बारे में पुलिस को सूचित करने गया, तो उस युवक ने रमनदीप सिंह (निहंग सिख) पर हमला किया, जिन्होंने आत्मरक्षा में कार्रवाई की और आरोपी की मौत हो गई.’

रमनदीप ने उस व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने और खुद को गुरुद्वारे के अंदर बंद करने से पहले उसका एक वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने दावा किया कि उस व्यक्ति ने एक वीडियो में स्वीकार किया था कि उसे बेअदबी करने के लिए गुरुद्वारे में भेजा गया था.

वीडियो में युवक कथित तौर पर पंजाबी में बोलता हुआ दिखाई दे रहा है और एक व्यक्ति सुखी का नाम ले रहा है, जिसने कथित तौर पर उसे बेअदबी करने के लिए गुरुद्वारे में भेजा था. वह यह भी स्वीकार करते नजर आ रहा है कि उसे बेअदबी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन उसका कहना है कि उसने कुछ नहीं किया और वह निर्दोष है.

कपूरथला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वत्सला गुप्ता ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मृतक की पहचान सहित सभी तथ्यों का सत्यापन किया जा रहा है.

मालूम हो कि पंजाब में पिछले कुछ वर्षों में बेअदबी की कई घटनाएं देखी गई हैं. दिसंबर 2023 में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के शासन के दौरान 2015 के बेअदबी मामलों में शामिल दोषियों को पकड़ने में विफलता के लिए सिख समुदाय से माफी मांगी थी.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर मोरिंडा शहर के एक गुरुद्वारे में दो ‘ग्रंथियों’ (सिख पुजारियों) को मारने और ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ को अपवित्र करने के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ था.

सितंबर 2022 में दो निहंग सिखों और एक अन्य व्यक्ति ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति पर अमृतसर शहर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास तंबाकू के सेवन का आरोप लगाते हुए उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी थी.

18 दिसंबर 2021 को इसी स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने पर गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

इस घटना के 24 घंटे के भीतर (19 दिसंबर 2021) कपूरथला के निजामपुर गांव स्थित एक गुरुद्वारे में बेअदबी के आरोप में एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बेअदबी किए जाने से इनकार किया था.

उससे पहले 15 अक्टूबर 2021 को निहंग सिखों ने दिल्ली-हरियाणा की सीमा (सिंघू बॉर्डर) पर किसानों के प्रदर्शनस्थल के पास एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी और उनका हाथ काट दिया गया था.