मामला पश्चिम चंपारण ज़िले के बगहा-1 प्रखंड के बांसगांव परसौनी स्थित मध्य विद्यालय का है. आरोप है कि बच्चों को जो खाना दिया गया, उसमें केरोसिन की बू आ रही थी.
नई दिल्ली: बिहार के पश्चिम चंपारण के एक स्कूल में मिडडे मील खाने के बाद 184 छात्रों के बीमार पड़ने की घटना सामने आई है.
नवभारत टाइम्स के अनुसार, मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-1 प्रखंड के बांसगांव परसौनी स्थित मध्य विद्यालय का है.
बताया गया है कि स्कूल में बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन दिया गया था. आरोप है कि यह खाना विषाक्त हो चुका था, जिसे खाने के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त, पेटदर्द और चक्कर आने की शिकायत होने लगी.
बीमार छात्रों में से पांच का इलाज बेतिया जीएमसीएच और बगहा के सरकारी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. उधर, पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को हिरासत में लिया है.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त घटना की यथाशीघ्र जांच करने का निर्देश दिया है.
हिंदुस्तान के मुताबिक, जब बच्चों को खाना दिया गया था, तब उसमें से केरोसिन की बू आ रही थी, जिसे बच्चों ने खाने से मना किया. हालांकि, शिक्षकों आदि ने उनसे खाना खाने को कहा. इसके कुछ देर बाद ही विद्यार्थियों की तबियत बिगड़ने लगी.
जिलाधिकारी कि इस बात की जांच की जा रही है कि वहां केरोसिन कैसे पहुंचा. दोषियों के मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.