उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते 20 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक टीवी रिपोर्टर से यह पूछने पर कि क्या उनके चैनल का मालिक दलित है, विवाद खड़ा हो गया था. एडिटर्स गिल्ड ने कहा कि एक जीवंत लोकतंत्र को हमेशा पत्रकारों को ख़तरे में डाले बिना निडर होकर रिपोर्ट करने की स्वतंत्रता देनी चाहिए.
नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बीते गुरुवार (22 फरवरी ) को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भीड़ द्वारा एक पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किए जाने पर चिंता व्यक्त की.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘हम सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं, खासकर चुनावी मौसम के दौरान जब तेवर बढ़ सकता है और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे.’
EGI statement on the alleged heckling of a journalist at a political event organised by Congress Party in Raebareli, UP pic.twitter.com/nuR24bPF1H
— Editors Guild of India (@IndEditorsGuild) February 22, 2024
बयान में उन रिपोर्टों का हवाला दिया गया है जिनमें दावा किया गया है कि जब राहुल गांधी भीड़ को संबोधित कर रहे थे तो ‘इंडिया न्यूज’ समाचार चैनल में काम करने वाले पत्रकार शिव प्रसाद यादव के साथ धक्का-मुक्की की गई थी.
बयान में कहा गया है, ‘एक पत्रकार की सुरक्षा सर्वोपरि है और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता के साथ कथित घटना पर ध्यान दिया है. एक जीवंत लोकतंत्र को हमेशा पत्रकारों को खतरे में डाले बिना निडर होकर रिपोर्ट करने की सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करनी चाहिए.’
मालूम हो कि बीते मंगलवार (20 फरवरी) को रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर ‘इंडिया न्यूज’ के एक पत्रकार के साथ मारपीट करने और राहुल गांधी द्वारा उनसे पूछताछ करने के तरीके को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.
टीवी चैनल ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें राहुल चैनल के पत्रकार शिव प्रसाद यादव से उनका नाम और चैनल के मालिक का नाम पूछते दिख रहे हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद राहुल को माइक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना गया कि वे उन पर (पत्रकार) हमला न करें और उनसे उनके टीवी चैनल के मालिक का नाम पूछें.
राहुल ने कहा था, ‘क्या वो ओबीसी हैं? नहीं. क्या वो दलित हैं? नहीं’.
इस हद तक आ पहुंचे ये, शर्मनाक !! pic.twitter.com/e31ZAuZmHl
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 20, 2024
सूत्रों ने कहा कि यह घटना तब हुई जब पत्रकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपना माइक नहीं हटाने के लिए कह रहे थे और उन्होंने राहुल से पूछा था कि उन्हें कार्यक्रम को ठीक से कवर करने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है.