राहुल की यात्रा में पत्रकार संग धक्कामुक्की पर एडिटर्स गिल्ड ने नेताओं से सावधानी बरतने को कहा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते 20 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक टीवी रिपोर्टर से यह पूछने पर कि क्या उनके चैनल का मालिक दलित है, विवाद खड़ा हो गया था. एडिटर्स गिल्ड ने कहा कि एक जीवंत लोकतंत्र को हमेशा पत्रकारों को ख़तरे में डाले बिना निडर होकर रिपोर्ट करने की स्वतंत्रता देनी चाहिए.

/
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो साभार: फेसबुक)

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते 20 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक टीवी रिपोर्टर से यह पूछने पर कि क्या उनके चैनल का मालिक दलित है, विवाद खड़ा हो गया था. एडिटर्स गिल्ड ने कहा कि एक जीवंत लोकतंत्र को हमेशा पत्रकारों को ख़तरे में डाले बिना निडर होकर रिपोर्ट करने की स्वतंत्रता देनी चाहिए.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बीते गुरुवार (22 फरवरी ) को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भीड़ द्वारा एक पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किए जाने पर चिंता व्यक्त की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘हम सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से सावधानी बरतने का आग्रह करते हैं, खासकर चुनावी मौसम के दौरान जब तेवर बढ़ सकता है और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचे.’

बयान में उन रिपोर्टों का हवाला दिया गया है जिनमें दावा किया गया है कि जब राहुल गांधी भीड़ को संबोधित कर रहे थे तो ‘इंडिया न्यूज’ समाचार चैनल में काम करने वाले पत्रकार शिव प्रसाद यादव के साथ धक्का-मुक्की की गई थी.

बयान में कहा गया है, ‘एक पत्रकार की सुरक्षा सर्वोपरि है और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता के साथ कथित घटना पर ध्यान दिया है. एक जीवंत लोकतंत्र को हमेशा पत्रकारों को खतरे में डाले बिना निडर होकर रिपोर्ट करने की सुरक्षा और स्वतंत्रता प्रदान करनी चाहिए.’

मालूम हो कि बीते मंगलवार (20 फरवरी) को रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर ‘इंडिया न्यूज’ के एक पत्रकार के साथ मारपीट करने और राहुल गांधी द्वारा उनसे पूछताछ करने के तरीके को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

टीवी चैनल ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें राहुल चैनल के पत्रकार शिव प्रसाद यादव से उनका नाम और चैनल के मालिक का नाम पूछते दिख रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद राहुल को माइक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए सुना गया कि वे उन पर (पत्रकार) हमला न करें और उनसे उनके टीवी चैनल के मालिक का नाम पूछें.

राहुल ने कहा था, ‘क्या वो ओबीसी हैं? नहीं. क्या वो दलित हैं? नहीं’.

सूत्रों ने कहा कि यह घटना तब हुई जब पत्रकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपना माइक नहीं हटाने के लिए कह रहे थे और उन्होंने राहुल से पूछा था कि उन्हें कार्यक्रम को ठीक से कवर करने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है.