यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम को हाईकोर्ट द्वारा असंवैधानिक ठहराने समेत अन्य ख़बरें

द वायर बुलेटिन: आज की ज़रूरी ख़बरों का अपडेट.

(फोटो: द वायर)

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार (22 मार्च) को यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट-2004 को असंवैधानिक घोषित करते हुए कहा कि यह ‘धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन’ है. अदालत ने कहा कि यह अधिनियम भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 21 और 21(ए) का उल्लंघन करता है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अदालत ने इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम-1956 की धारा 22 का भी उल्लंघन बताया. राज्य में मदरसा छात्रों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया कि वह इन छात्रों को राज्य शिक्षा बोर्डों के तहत मान्यता प्राप्त स्कूलों में समायोजित करने के लिए तुरंत कदम उठाए.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्कयारा टनल का निर्माण करने वाली नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने 2019 और 2022 में भारतीय जनता पार्टी को कम से कम 55 करोड़ रुपये का चंदा चुनावी बॉन्ड के माध्यम से दिया. बता दें कि सिल्कयारा टनल 12 नवंबर 2023 को ढह गई थी, जिसमें 41 मज़दूर 16 दिनों से अधिक समय तक फंसे रहे थे. चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनावी बॉन्ड के नवीनतम डेटा से पता चलता है कि नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने 2019 में 45 करोड़ रुपये के 45 चुनावी बॉन्ड और 2022 में 10 करोड़ रुपये के 10 बॉन्ड खरीदकर भाजपा को दिए थे.

तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर आगामी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में गैरकानूनी रूप से हस्तक्षेप करने और चुनाव आयोग के समान एक समानांतर कार्यालय चलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया. द हिंदू के मुताबिक, चुनाव के दौरान मतदाताओं की शिकायतें सुनने और उनसे सीधे जुड़ने के लिए एक नया पोर्टल ‘लोग सभा’ शुरू करने के लिए राज्यपाल पर निशाना साधते हुए पार्टी ने कहा कि यह न केवल चुनाव आयोग की शक्ति को कमजोर करता है, बल्कि शिकायतों के निवारण के उसके अधिकार को छीन लेता है, जिससे जनता के बीच अनावश्यक भ्रम पैदा होता है.

ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के साथ गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा ने घोषणा की है कि वह राज्य की सभी 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर आगामी चुनाव अकेले लड़ेगी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि ओडिशा की अस्मिता, ओडिशा के गौरव और ओडिशा के लोगों के हित से जुड़े अनेकों विषयों पर बीजेडी के साथ भाजपा के मतभेद थे. हालांकि, सामल के बयान पर बीजेडी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी नेताओं ने कहा कि वह अकेले लड़ने के लिए तैयार हैं. कहा जा रहा है कि गठबंधन की बातचीत विधानसभा सीटों के बंटवारे के चलते विफल हो गई.

कांग्रेस ने भाजपा के ‘मोदी परिवार’ और ‘मोदी की गारंटी’ विज्ञापनों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है और उन्हें हटाने और इसके पीछे के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के बारे में शिकायतों का एक सेट भी आयोग को सौंपा. पार्टी ने ‘मोदी परिवार’ विज्ञापन को हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया गया कि राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग चुनाव प्रचार अभियान के लिए किया जा रहा है.