नई दिल्ली: उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में तैनात एक शॉटक्रेट मशीन के एक ऑपरेटर की रविवार (24 मार्च) को मशीन के फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो गई.
सिल्कयारा सुरंग 12 नवंबर 2023 से करीब 17 दिनों तक तब सुर्खियों में रही थी, जब सुरंग ढहने से 41 मजदूर मलबे के नीचे फंस गए थे.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान पिथौरागढ़ के डीडीहाट कस्बे के रहने वाले 24 वर्षीय गोविंद कुमार के रूप में हुई है. वह दो महीने पहले ही काम पर आया था.
स्थानीय लोगों ने कहा कि मशीन सुरंग के मुहाने के पास खाई में गिर गई, जबकि अधिकारियों ने दावा किया है कि दुर्घटना 150 मीटर दूर हुई थी.
एक ग्रामीण ने मंगलवार को स्थानीय संवाददाताओं को बताया, ‘जिस मशीन पर गोविंद कुमार बैठे थे वह सुरंग के मुहाने के पास 25 फीट गहरी खाई में गिर गई. वाहन वहीं खड़ा था और चालक दूर था.’
जेनवाला थाना क्षेत्र के प्रभारी जीएस तोमर ने बताया, ‘पीड़ित को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों के बयान के अनुसार, दुर्घटना सुरंग के मुहाने से 150 मीटर की दूरी पर हुई.’
सिल्कयारा सुरंग पिछले साल 12 नवंबर को तब सुर्खियों में आई थी, जब 57 मीटर का हिस्सा ढह जाने से 41 मजदूर इसमें फंस गए थे. इस साल फरवरी में बड़कोट की ओर से सुरंग पर काम फिर से शुरू हुआ.