नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक प्रसार भारती ने अपने हिंदी समाचार चैनल, डीडी न्यूज के लोगो को लाल से भगवा रंग में बदल दिया है. साथ ही नए लोगो में हिंदी में ‘न्यूज’ शब्द भी लिखा हुआ है.
विपक्ष और मीडिया विशेषज्ञों ने चैनल के ‘भगवाकरण’ को लेकर आलोचना की है, क्योंकि यह रंग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जुड़ा हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने भी राष्ट्रीय समाचार चैनल के लोगो के रंग में बदलाव की आलोचना की है.
Saffronisation of Doordarshan
National Broadcaster DD News unveils its new logo on Ramanavami.
This will be used as logo for the DD henceforth pic.twitter.com/HTc33fsA9c
— Sridhar Ramaswamy శ్రీధర్ రామస్వామి ✋🇮🇳 (@sridharramswamy) April 17, 2024
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने कहा, ‘दूरदर्शन का भगवाकरण. नेशनल ब्रॉडकास्टर डीडी न्यूज ने रामनवमी पर अपने नए लोगो का अनावरण किया. इसे अब से डीडी के लोगो के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.’
DD news new logo🚩🔥
ये मोदी सब भगवा कर देगा😜#DDNews pic.twitter.com/xR1dLxDUmU
— Ashutosh Mukhedker (@MukhedkerA) April 17, 2024
टीएमसी सांसद जवाहर सरकार, जिन्होंने 2012 से 2016 तक प्रसार भारती में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी काम किया था, ने लिखा, ‘राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है! इसके पूर्व सीईओ के रूप में मैं इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं – यह अब प्रसार भारती नहीं है – यह प्रचार भारती है!’
National broadcaster Doordarshan colours its historic flagship logo in saffron!
As its ex-CEO, I have been watching its saffronisation with alarm and feel —
it’s not Prasar Bharati any more
— it’s Prachar Bharati! https://t.co/a2r6zBLc3C— Jawhar Sircar (@jawharsircar) April 18, 2024
सरकार ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से भगवाकरण है जो विभिन्न संस्थानों में हो रहा है. यदि आप नए संसद भवन में राज्यसभा में प्रवेश करते हैं, तो रंग और एस्थेटिक ऐतिहासिक मैरून/लाल से केसरिया में बदल दिया गया है. लोकसभा और राज्यसभा के आधे कर्मचारी अब भगवा बंद गला पहनते हैं जो पहले स्टील ग्रे/नीला होता था. इसे जी-20 के लोगो में भी देखा गया था जो भगवा पृष्ठभूमि पर कमल था. यह एक ऐसे दृष्टिकोण को बनाना है, जहां पार्टी और सरकार की पहचान एक हो जाती है. यह तानाशाही शासन का हिस्सा है जहां आप पार्टी को सरकार से अलग नहीं कर सकते.’
मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोगो और टेक्स्ट में ये बदलाव एक अत्याधुनिक स्टूडियो सिस्टम और एक संशोधित वेबसाइट की शुरुआत के साथ मेल खाते हैं.
परिवर्तनों की घोषणा करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया, ‘मूल्य वही हैं, लेकिन आप हमें एक नए रूप में देखेंगे. पहले कभी न देखी गई समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाइए.’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर चैनल के पेज भी बदल दिए गए हैं.
While our values remain the same, we are now available in a new avatar. Get ready for a news journey like never before.. Experience the all-new DD News!
We have the courage to put:
Accuracy over speed
Facts over claims
Truth over sensationalismBecause if it is on DD News, it… pic.twitter.com/YH230pGBKs
— DD News (@DDNewslive) April 16, 2024
उल्लेखनीय है कि इससे पहले डीडी ने पिछले दिनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी प्रसारित किया था, जिस पर केरल में राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई थी. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दूरदर्शन के फैसले की निंदा करते हुए सार्वजनिक प्रसारक को विवादास्पद फिल्म की स्क्रीनिंग से हटने के लिए कहा था और कहा था कि इससे लोकसभा चुनाव से पहले केवल सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा.
विपक्षी यूडीएफ ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले डीडी पर फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ केरल में कथित तौर पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लगाया.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डीडी न्यूज़ की माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साक्षात्कार को प्रसारित करने की भी योजना थी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ क्योंकि चुनाव आयोग ने प्रसार भारती के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया और बताया कि इससे चुनाव के दौरान समान अवसर बाधित हो सकता है.