नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और हाल ही में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद कैबिनेट से बाहर किए गए भाजपा नेता अनिल विज ने बुधवार को कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी ही पार्टी में ‘पराया’ बना दिया है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अंबाला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ‘माना.. कुछ लोगों ने मुझे मेरी ही पार्टी में बेगाना कर दिया है, पर कई बार बेगाने अपनों से भी ज्यादा काम करते हैं.’
उन्होंने आगे लोगों से कहा, ‘अगर आप मानते हो कि मैंने कुछ काम किया है… अब काम करने की बारी आपकी है. टोलियां बनाकर घर-घर जाइए और जो काम किए हैं लोगों को बताइए. जो मनोहरलाल जी ने किया है वह भी बताइए.’
मालूम हो कि नवगठित मंत्रिमंडल में अनिल विज को हटा दिया गया था. लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले राज्य भाजपा प्रमुख नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था. मुख्यमंत्री समेत आठ कैबिनेट सदस्य नए चेहरे थे. 19 मार्च को शामिल किए गए आठ मंत्रियों में से सात दो बार के विधायक हैं.
हालांकि, राज्य के पूर्व गृह मंत्री को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई.
अनिल विज, जो हरियाणा के गृह मंत्री थे, के लिए यह और भी अधिक चौंकाने वाला था क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि वह जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला द्वारा पद खाली किए जाने के बाद भाजपा द्वारा नियुक्त दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक होंगे.
जिस बैठक में भाजपा ने सैनी को अपना नया नेता चुना, अनिल विज भाजपा विधायक दल की उस बैठक के बीच में ही चले गए थे और बाद में उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए.
उल्लेखनीय है कि जब 2014 में भाजपा ने पहली बार 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में बहुमत हासिल किया, तो अनिल विज को मुख्यमंत्री पद के दौड़ में सबसे आगे माना गया था. लेकिन, पार्टी ने इस पद के लिए पहली बार विधायक बने मनोहरलाल खट्टर को चुना.
वर्ष 2019 के चुनावों में भी खट्टर ने फिर से विज को दौड़ में हरा दिया था, बाद में उन्हें गृह और स्वास्थ्य विभाग दिए गए.