कर्नाटक: बीदर में अंतरधार्मिक संबंधों के शक में मुस्लिम महिला पर हमला, तीन गिरफ़्तार

घटना दो हफ्ते पहले घटित हुई थी, जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आई. पुलिस ने 5 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: ट्विटर)

नई दिल्ली: कर्नाटक के बीदर में पुलिस ने रविवार को उन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिन्होंने एक हिंदू पुरुष के साथ संबंध रखने के संदेह में एक मुस्लिम महिला पर कथित रूप से हमला किया था.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय एक मुस्लिम महिला पर कथित तौर पर कुछ पुरुषों ने हमला किया था, जिन्हें 45 वर्षीय हिंदू अशोक रेड्डी के साथ महिला के संबंधों पर आपत्ति थी. रेड्डी ऑटो चालक हैं और बीदर जिले के बसवाकल्याण में रहते हैं. यह घटना दो हफ्ते पहले हुई थी, जो सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आई.

पुलिस निरीक्षक अंबरीश वागमोड़े ने कहा, ‘घटना दो सप्ताह पहले बसवाकल्याण शहर के बाहरी इलाके में एक पार्क में हुई थी. हमें बसवाकल्याण के मूल निवासी ऑटो चालक अशोक रेड्डी से शिकायत मिली है, जो महिला के साथ था. हमने रविवार को पांच लोगों (उम्र 20-28) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.’

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी बीच पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग मुस्लिम समुदाय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए पहले महिला को थप्पड़ मारते हैं, फिर उस आदमी की ओर बढ़ते हैं और उसे पीटते हैं.

बहरहाल, पुलिस ने मामले में किसी भी सांप्रदायिक कोण से इनकार किया है और कहा है कि हमला पूरी तरह से विवाहेतर संबंधों के शक में हुआ.

रेड्डी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह महिला को उसके गंतव्य तक ले जा रहे थे तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक अन्य घटना में 20 जनवरी को नौ व्यक्तियों के एक समूह ने कथित तौर पर हावेरी जिले में एक अंतरधार्मिक जोड़े को परेशान किया था. एक शिकायत के बाद पुलिस ने घटना में शामिल नौ लोगों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. यह घटना हावेरी जिले के बयादगी बस स्टैंड पर सामने आई, जहां दंपति – एक मुस्लिम महिला और एक हिंदू पुरुष – कथित तौर पर बातचीत कर रहे थे जब उन पर कथित तौर पर हमला किया गया.

इसी तरह 8 जनवरी को हावेरी जिले के हनागल में सात लोगों पर एक होटल के कमरे में एक अंतरधार्मिक जोड़े पर हमला करने का आरोप लगा था. बाद में, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. 26 वर्षीय पीड़िता के अनुसार, हमलावरों ने दंपति के साथ मौखिक दुर्व्यवहार और शारीरिक हमला किया और यहां तक कि उस महिला का वीडियो भी बनाया, जिसने बुर्के के साथ अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की थी. महिला ने आरोप लगाया था कि उन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था.