लोकसभा चुनाव: कितने भरोसेमंद हैं एक्ज़िट पोल्स

एग्ज़िट पोल चुनाव के परिणाम नहीं बल्कि अनुमान होते हैं, जो सर्वे के दौरान मतदाताओं के पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर तैयार किए जाते हैं. हालांकि, पिछले सालों के अनुमान देखें, तो इनके आकलन को सटीक नहीं कहा जा सकता.

(प्रतीकात्मक फोटो साभार: X/@ECISVEEP)

नई दिल्ली: एक जून, 2024 को आम चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव का समापन हो गया. पहले चरण का मतदान 43 दिन पहले 19 अप्रैल को हुआ था.

नतीजे चार जून को आएंगे. लेकिन उससे एक पहले सभी की नजर एग्जिट पोल पर रहेगी.

अधिकांश टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा रहा है. वहीं विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन को पिछड़ता दिखाया जा रहा है.

रिपब्लिक टीवी पर दिखाए जा रहे P-MARQ के एग्जिट पोल में एनडीए को 359 सीटें और ‘इंडिया’ ब्लॉक को 154 सीटें दी गई हैं.

जाहिर है, एग्जिट पोल परिणाम नहीं बल्कि अनुमान होते हैं, जो सर्वे के दौरान मतदाताओं के पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर तैयार किए गए होते हैं. कई बार यह असल परिणाम के आस-पास होते हैं, तो अनेक बार सच्चाई के कोसों दूर.

2019 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल?

सवाल उठता है कि पिछले दो आम चुनावों में एग्जिट पोल असर परिणाम के कितने करीबी थे? आम चुनाव 2019 के लिए मतदान 11 अप्रैल से 19 मई के बीच हुए थे और नतीजे 23 मई को आए थे.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में 2019 और 2014 के आम चुनावों को लेकर तमाम पोलिंग एजेंसी द्वारा किए एग्जिट पोल को आमने-सामने रखा है. 2019 में 13 पोलिंग एजेंसी द्वारा किए एग्जिट पोल का औसत निकालें तो वह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 306 सीटें दे रहे थें. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के 120 सीट जीतने का अनुमान रहा रहे थे.

एग्जिट पोल में एनडीए के प्रदर्शन को कम करके आंका गया था. असल में एनडीए को कुल 353 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, यूपीए को कुल 93 सीटों पर जीत मिली थी.

मुख्य दलों की बात करें, तो भाजपा 303 और कांग्रेस 52 सीटें जीती थी.

पोलिंग एजेंसीएनडीएयूपीए
इंडिया टुडे-एक्सिस35293
न्यूज-24  टुडे चाणक्य35095
न्यूज-18 आईपीएसओएस33682
वीडीपी एसोसिएट्स333115
सुदर्शन न्यूज313121
टाइम्स नॉउ वीएमआर306132
सुवर्णा न्यूज305124
इंडिया टीवी सीएनएक्स300120
इंडिया न्यूज पोलस्टार्ट287128
सीवोटर287128
न्यूज नेशन286122
एबीपी सीएसडीएस277130
न्यूज एक्स नेता242164
औसत306120
नतीजे35393
अंतर4727

2014 में कितने सही साबित हुए थे एग्जिट पोल?

2014 में आठ न्यूज चैनलों द्वारा किए एग्जिट पोल का औसत निकालें, तो वह भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 283 सीटें दे रहे थें. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के 105 सीट जीतने का अनुमान रहा रहे थे.

एग्जिट पोल उस आम चुनाव में भी सही अनुमान लगाने में विफल रहे थे क्योंकि असल में एनडीए को 336 सीटें और यूपीए को मात्र 60 सीटें मिलीं थीं.

इनमें से भाजपा को 282 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.

पोलिंग एजेंसीएनडीएयूपीए
न्यूज-24 चाणक्य34070
इंडिया टीवी सीवोटर289101
सीएनएन आईबीएन सीएसडीएस28097
एनडीटीवी हंसा रिसर्च279103
सीएनएन आईबीएन सीएसडीएस-लोकनीति27697
एबीपी न्यूज नीलसन27497
इंडिया टुडे सिसेरो272115
टाइम्स नॉउ ओआरजी249148
औसत283105
नतीजे33660
अंतर5345

2009 में भी गलत साबित हुए थे एग्जिट पोल

2009 में जब यूपीए सत्ता में वापस आई थी, तो औसतन चार एग्जिट पोल ने विजेता गठबंधन की संख्या को कम करके आंका था. उन्होंने यूपीए को 195 और एनडीए को 185 सीटें दी थीं.

यूपीए ने आखिरकार 262 सीटें जीतीं, जबकि एनडीए को 158 सीटें मिलीं. इनमें से कांग्रेस ने 206 सीटें और भाजपा ने 116 सीटें जीती थी.