दिल्ली: आतिशी बनेंगी नई मुख्यमंत्री

सीएम अरविंद केजरीवाल शाम 4:30 बजे अपना इस्तीफा देने उपराज्यपाल के घर जाएंगे. एलजी से मिलने के लिए सीएम के साथ आतिशी भी जाएंगी.

आतिशी मंगलवार (17 सितंबर) शाम सीएम पद की शपथ लेंगी. (फोटो साभा: फेसबुक/आतिशी)

नई दिल्ली: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. मंगलवार (17 सितंबर) को विधानसभा की बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने आतिशी को अपना नेता चुना. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला होंगी.

अरविंद केजरीवाल द्वारा उपराज्यपाल को इस्तीफा दिए जाने के बाद शाम करीब 4:30 बजे आतिशी सीएम पद की शपथ ले सकती हैं. आप नेता गोपाल राय ने जानकारी दी है कि सीएम अरविंद केजरीवाल शाम 4:30 बजे अपना इस्तीफा देने उपराज्यपाल के घर जाएंगे. एलजी से मिलने के लिए सीएम के साथ आतिशी भी जाएंगी.

राय ने कहा है, ‘आतिशी आज ही आप विधायक दल के फैसले को एलजी को सौंप देंगी.बता दें कि आतिशी के पास शिक्षा, वित्त, राजस्व, कानून समेत सबसे ज़्यादा मंत्रालय हैं. 

पहले से दिए जा रहे थे संकेत?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आतिशी को तिरंगा फहराने के लिए नामित किया था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि उपराज्यपाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को नामित कर दिया था.

अपने सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है, ‘आतिशी का अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल है और वह जानती हैं कि काम कैसे करवाया जाता है.

मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं दो नए सदस्य

आप के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि आतिशी के मंत्रिपरिषद में दो नए सदस्य शामिल होंगे. मंत्रिमंडल में दो नए सदस्यों को शामिल करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि केजरीवाल के इस्तीफे से सात सदस्यीय मंत्रिमंडल में एक और पद खाली हो जाएगा.

केजरीवाल ने की थी इस्तीफे की घोषणा 

रविवार (15 सितंबरको पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया था. केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं सीएम की कुर्सी से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे.

अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा महाराष्ट्र चुनावों के साथ की जाए. ध्यान रहे कि साल 2015 से दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में आयोजित होते रहे हैं.

कार्यकाल समाप्त होने से मात्र पांच महीने पहले अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा कीजिसके कई राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी (आपसंयोजक अरविंद केजरीवाल 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से ज़मानत पर रिहा हुए थे. वह दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप में जेल में थे. सबसे पहले उन्हें 21 मार्च, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था. फिर 26 जून 2024 को सीबीआई ने हिरासत में लिया था.