पाटीदार नेता का दावा, पटेल और आदिवासी इलाक़ों में सोर्स कोड के ज़रिये ईवीएम की हैकिंग का प्रयास हुआ है. अहमदाबाद कलेक्टर ने कहा- आरोप निराधार हैं.
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर गंभीर आरोप लगाया है. हर चुनाव में मशीनों में गड़बड़ी के चलते ईवीएम पर बढ़ते अविश्वास के बीच हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद से 5000 ईवीएम को हैक करने की तैयारी है.
हालांकि, अहमदाबाद की कलेक्टर ने हार्दिक के आरोप से इनकार करते हुए कहा, ‘ये आरोप निराधार हैं. मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए. अगर कोई स्पष्टीकरण जारी होना होगा तो वह चुनाव आयोग जारी करेगा.’
हार्दिक पटेल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर एंजीनियर के हाथों से 5000 ईवीएम मशीन के सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने की तैयारी है.’
https://twitter.com/HardikPatel_/status/942109589809623040
इसके बाद रविवार को उन्होंने दो ट्वीट किए. एक में कहा है, ‘विसनगर, पाटन, राधनपुर, टंकारा, ऊंजा, वाव, जैतपुर, राजकोट-68, 69, 70, लाठी-बाबरा, छोटा उदयपुर, संतरामपुर, सांवली, मांगरोल, मोरवाहड़फ, नादोद, राजपीपला, डभोई और ख़ास करके पटेल और आदिवासी इलाक़े की विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम सोर्स कोर्ड से हैकिंग करने का प्रयास हुआ है.’
https://twitter.com/HardikPatel_/status/942285886800134145
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मेरी बातों पर सिर्फ़ हंसी आएगी, लेकिन विचार कोई नहीं करेगा. भगवान के द्वारा बनाए गए हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई ईवीएम में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती!! एटीएम हैक हो सकते है तो ईवीएम क्यों नहीं!!!’
इससे पहले शनिवार को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन. ईवीएम में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी, ताकि कोई प्रश्न ना उठाए.’
https://twitter.com/HardikPatel_/status/941919934099148801
इस संबंध में हार्दिक पटेल ने कई ट्वीट किए हैं. शनिवार को इस संबंध में उन्होंने पहला ट्वीट किया, ‘शनिवार और रविवार की रात को ईवीएम में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही है भाजपा, ईवीएम में गड़बड़ी नहीं होगी तो 82 सीट भाजपा को मिल रही है.’