निर्वाचन आयोग की चुप्पी के बीच सांप्रदायिक बयानबाज़ी चुनावों का हिस्सा बन चुकी है
वीडियो: देश में विभिन्न चुनावों के बीच सांप्रदायिक बयान और हेट स्पीच प्रचार का हिस्सा बन चुके हैं, जहां नेता बिना किसी जवाबदेही के नफ़रती बयान देते नज़र आ रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग भी इन पर ख़ामोश है. इसे लेकर द वायर की नेशनल अफेयर्स एडिटर संगीता बरुआ पिशारोती और एडीआर की लीगल लीड शिवानी कपूर से मीनाक्षी तिवारी की बातचीत.