नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तीन बच्चों को कथित पिटाई और जबरन धार्मिक नारा लगवाने का एक वीडियो गुरुवार (5 दिसंबर) रात से वायरल हो रहा है. वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम का बताया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जिला पुलिस ने बताया कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो में कथित तौर पर एक व्यक्ति को 6, 9 और 11 साल के बच्चों को चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घटना को रिकॉर्ड कर रहा है.
इस वीडियो में एक व्यक्ति को कम से कम डेढ़ मिनट तक लगातार बच्चों को मारते हुए, अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए और उनसे धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर करते हुए सुना जा सकता है.
इस मामले को लेकर तनाव बढ़ने पर स्थानीय पुलिस स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया.
पुलिस त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत करने में सफल रही. एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि वीडियो करीब डेढ़ माह पुराना प्रतीत हो रहा है.
उन्होंने कहा, ‘फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, दुर्व्यवहार, जान से मारने की धमकी देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. एक साइबर टीम और पुलिस, अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए मिलकर काम कर रही है.’
#WATCH | Madhya Pradesh: On Ratlam’s viral video, Additional SP Rakesh Khaka says, “… A certain community presented a video and said that one person was hitting 3 children. An FIR has been registered at Manek Chowk Police Station. The accused are being searched for. They would… pic.twitter.com/WpyXXHsEJJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 7, 2024
वहीं, रतलाम के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि पुलिस ने वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रतलाम के सामाजिक कार्यकर्ता इमरान खोखर ने बच्चों की तरफ़ से मामला दर्ज कराया है.
उनका कहना है कि ये वीडियो अमृत सागर बगीचा क्षेत्र का है, जहां पर युवक इन बच्चों से यह कहकर पिटाई कर रहा था कि वो सिगरेट पी रहे थे. इसके बाद बच्चों को उसने कई बार मारा. लेकिन जब बीच में एक बच्चे के मुंह से अल्लाह निकला तो उसने उनके साथ मारपीट तेज कर दी और फिर उसने बच्चों से जय श्रीराम के नारे लगवाए.
उन्होंने बताया कि इनमें से एक बच्चे के माता-पिता की मौत कुछ महीने पहले एक दुर्घटना में हो गई थी. ये बच्चे उस क्षेत्र में बन रहे एक एम्यूजमेंट पार्क को देखने गए थे.
इमरान खोखर ने आगे कहा, ‘वीडियो बनाने वाले ने इस वीडियो को अपने पास रखा था लेकिन शराब के नशे में उसने किसी को ये वीडियो दिखाया, उस व्यक्ति ने उसे लेकर वायरल कर दिया, जिसकी वजह से यह घटना सामने आई है.’
इस वीडियो को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये कैसा समाज है, जो भगवान की भक्ति खुद नहीं करता बल्कि गैर मजहब के लोगों को मारपीट कर उनसे नारे लगवाते हैं. इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए.
दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे JSR के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 6, 2024
ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक ट्वीट में कहा कि सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए.