नई दिल्ली: अपनी पीढ़ी के महानतम तबला कलाकारों में से एक उस्ताद जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे.
रिपोर्ट के अनुसार, जाकिर हुसैन का पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने कहा है कि उन्हें इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण जटिलताएं थीं.
हुसैन तबला के एक अन्य दिग्गज उस्ताद अल्ला रक्खा के बेटे हैं.
Ustad ZAKIR HUSSAIN in a rare picture with father Ustad Alla Rakha & family, at the Taj Mahal in Agra #ZakirHussain pic.twitter.com/IoZOdrB2dA
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) December 15, 2024
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित एक्स अकाउंट पर हुसैन के निधन के बारे में पोस्ट किए जाने के बाद शुरुआती तौर पर भ्रम की स्थिति बनी रही. एक समाचार एजेंसी ने बताया कि उनके परिवार या अस्पताल द्वारा इस सूचना की पुष्टि नहीं की गई है. बाद में उनकी मौत की खबर की पुष्टि हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाओं की बाढ़ आ गई.
कई लोगों ने कहा कि हुसैन की कलात्मकता एक समन्वित भारत को प्रतिबिंबित करती है, जो धार्मिक विभाजन से अछूता है.
Times when Indians were Indians first and every thing later.
Ustaad Zakir Hussain playing Lord Shiva’s Damaru and explaining about the divinity.#ZakirHussain pic.twitter.com/3TpoHtf8dO
— SS Sagar (@SSsagarHyd) December 15, 2024
Alvida, Ustad Zakir Hussain Saab!#ZakirHussain #ustadzakirhussain pic.twitter.com/rgBZv4iwmm
— Satish Acharya (@satishacharya) December 16, 2024
Zakir Bhai ! He left too soon. Yet we are grateful for the times he gave us and what he left behind in the form of his art.
Goodbye and Thank you.#ZakirHussain pic.twitter.com/ln1cmID5LV— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 16, 2024
उनके परिवार द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘वह अपने पीछे एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं, जिसे दुनिया भर के अनगिनत संगीत प्रेमी संजोकर रखेंगे, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक रहेगा.’
A young Zakir Hussain fills in as the great Ali Akbar Khan replaces a broken string on his Sarod and tunes it. pic.twitter.com/jbwG0NcTaW
— Aunindyo Chakravarty (@Aunindyo2023) December 15, 2024
हुसैन चार बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता हैं और उन्हें पद्मश्री (1988), पद्म भूषण (2002) और पद्म विभूषण (2023) से सम्मानित किया गया है.
हुसैन के सहयोगियों की सूची में कई नामी कलाकार शामिल रहे हैं, जिनमें पंडित रविशंकर, उस्ताद अली अकबर खान, पंडित शिवकुमार शर्मा, जॉन मैकलॉघलिन, एल. शंकर, टीएच ‘विक्कू’ विनायकराम, यो-यो मा, चार्ल्स लॉयड, बेला फ्लेक, एडगर मेयर, मिकी हार्ट और जॉर्ज हैरिसन कुछ प्रमुख नाम रहे.
Words fail me at this point. I am completely heartbroken and devastated to hear about Zakir Bhai. Ustad Zakir Hussain was a phenomenon. He was indeed one of the most loved musicians the world saw. pic.twitter.com/QOJG7GrzvV
— Amjad Ali Khan (@AAKSarod) December 16, 2024
हुसैन के परिवार में उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला और बेटियां- अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी हैं.